आपका बच्चा बार-बार रोता है तो इस तरह से कराएं शांत

छोटे बच्चे बहुत रोते हैं. दिन हो या रात, उनके रोने का कोई वक्त नहीं होता.

अब ऐसे में सबसे बड़ा टास्क है उन्हें चुप कराना.

सबसे ज़्यादा मुश्किल है ये समझना कि आखिर बच्चा रो क्यों रहा है? 

उन्हें शांत कराने के लिए पेरेंट्स तमाम तरीके अपनाते हैं.

ज़्यादा परेशानियां उन कपल्स को होती है जो पहली बार पेरेंट्स बने हैं. 

हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका पालन कर आप बच्चे की परेशानी समझ कर उन्हें शांत करा सकते हैं.

कई बार बच्चों को मां-बाप स्पर्श की जरूरत होती है.ज़्यादा देर मां की गोद से दूर रहने पर वह रोते हैं. इसीलिए उन्हें गोद में लेकर चुप कराएं. 

ठीक बड़ों की तरह बच्चों को भी आपसे बात करनी होती है. इशारों में बच्चों से बात कर उन्हें शांत कराएं.

छोटे बच्चे एक जगह लेटे रहते हैं या फिर एक ही जगह बैठे रहते हैं तो इरिटेट होने लगते हैं.

ऐसे में उन्हें बाहर ले जाएं. उनकी आंखों को नए रंगों और लोगों से मिलवाएं. 

ज़्यादातर बच्चे तभी रोते हैं जब वो भूखे होते हैं. इसीलिए सबसे पहले उन्हें फीड कराएं.

छोटे बच्चे बोल नहीं सकते. उन्हें कोई चोट लग जाए तो वो सिर्फ रोकर अपने दर्द को बयां कर सकते हैं. ऐसे में चेक करें उन्हें कई चोट तो नहीं लगी है. 

इसके बावजूद बच्चा ज़्यादा रोए तो डॉक्टर से कंसल्ट करें.