लंच बॉक्स की गंदी रबर को रगड़ना बंद! ये 5 आसान ट्रिक्स दिलाएंगी नई जैसी चमक

13 aug 2025

Photo: AI-generated

प्लास्टिक और कांच के लंच बॉक्स में सब्जी बंद करते हैं तो वो तेल की वजह से पीला और गंदा हो जाता है. खासकर उसमें मौजूद लिड या रबर गंदी हो जाती है, जिसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

Photo: AI-generated

कांच के लंच बॉक्स की लिड पर सिलिकॉन रबर लगी होती है, लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद पीली हो जाती है.

Photo: AI-generated

इस सिलिकॉन रबर पर तेल और मसाले की चिकनाई जम जाती है जो साबुन से धोने के बाद भी साफ नहीं हो पाती है.

Photo: AI-generated

गंदे लंच बॉक्स लेकर जाने में काफी शर्मिंदगी लगती है. अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं तो आइए आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताते हैं, जिनकी हेल्प से आप अपने टिफिन बॉक्स को मिनटों में साफ कर पाएंगे.

Photo: AI-generated

आप 1 बाउल में गरम पानी लें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें. उसके बाद रबर को इस घोल में 5 मिनट भिगोकर धो लें.

बेकिंग सोडा और गरम पानी

Photo: AI-generated

दूसरी ट्रिक्स है कि आप नींबू काटकर रबर पर रगड़ें और 2-3 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. इससे ना सिर्फ दाग साफ होंगे बल्कि तेल की बदबू भी चली जाएगी.

नींबू का रस

Photo: AI-generated

इनके अलावा अगर आपकी रसोई में सिरका है तो आप 1/2 कप सिरके में रबर को डुबोएं. फिर 5 मिनट बाद पुराने ब्रश से साफ कर लें, इससे पीला पन कम हो जाएगा.

सिरका 

Photo: AI-generated

 रबड़ को साफ करने के लिए थोड़ी मात्रा में व्हाइट टूथपेस्ट लें. उसे किसी पुराने ब्रश से रबर पर रगड़ें और 2 मिनट बाद धोकर सुखा लें. इससे भी पीलापन और गंदगी साफ हो जाएगी.

टूथपेस्ट

Photo: AI-generated

1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड में 1 चम्मच नमक मिलाएं. इस पेस्ट को आप रबड़ पर रगड़ें और साफ पानी से उसे धो लें. आपको तुरंत ही असर दिखाई देगा.

डिशवॉश लिक्विड + नमक

Photo: AI-generated