अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
वो अक्सर जिम में वर्कआउट के वक्त की वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
अब उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें वो जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.
टाइगर की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो को अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो पर कमेंट कर अभिनेता की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, मेहनत.
अभिनेता डिनो मोरिया ने भी कमेंट कर उनकी फिटनेस की तारीफ की है.
टाइगर हाल में अपनी आगामी फिल्म हीरोपंती 2 के यूके शेड्यूल की शूटिंग को खत्म कर मुंबई लौटे हैं.
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया भी नजर आने वाली हैं.
इससे पहले दोनों की जोड़ी को करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में देखा गया था.