By: Pragya Kashyap

दीपिका पादुकोण पास्ता और पिज्जा खाकर भी रहती हैं फिट, ये है उनके फिगर का राज

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के साथ ही परफेक्ट फिगर को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. 

PC: Instagram

लाखों लड़कियां दीपिका की तरह टोन्ड बॉडी पाना चाहती हैं.

PC: Instagram

दीपिका काफी फूडी हैं लेकिन वो अपने वजन को मेंटेन रखना जानती हैं और इसके लिए वो कड़ी मेहनत करती हैं.

PC: Instagram

फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला ने हाल ही में दीपिका का जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

PC: Instagram

इस वीडियो में वो ब्लैक ट्रैक पैंट्स और व्हाइट टैंक टॉप में पिलाटे करती नजर आ रही हैं.

PC: Instagram

वहीं, एक और वीडियो में दीपिका बैटल रोप एक्सरसाइज कर रही हैं.

PC: Instagram

दीपिका योग, प्लैंक्स, माउंटेन क्लाइंबर, सिट-अप्स और बाइसिकल क्रंच भी करती हैं. 

PC: Instagram

दीपिका फिट रहने के लिए खास डाइट प्लान भी फॉलो करती हैं. 

PC: Instagram

उनकी डाइट में रोटी, सब्जी, दाल, सलाद, रसम राइस और ग्रिल्ड फिश शामिल होती है.

PC: Instagram

उन्हें पास्ता, सेव पुरी, चाइनीज और साउथ इंडियन फूड भी काफी पसंद है.

PC: Instagram

दीपिका हर दो घंटे में कुछ ना कुछ हेल्दी खाती हैं जिसमें नट्स, फल, नारियल पानी और जूस शामिल होता है.

PC: Instagram