gettyimages 1049204720 612x612ITG 1739440642449

उम्र को कई साल पीछे कर देंगी ये चीजें, बुढ़ापा रोकने के लिए रोज

AT SVG latest 1
gettyimages 2192294208 612x612ITG 1739440652370

सुंदर, साफ, चमकती काया हर महिला का सपना होता है. हर कोई चाहता है कि वो ताउम्र सुंदर नजर आए. 

gettyimages 1311503149 612x612ITG 1739440646620

लेकिन सुंदरता बरकरार रखने के लिए केवल चाहना नहीं बल्कि मेहनत की भी दरकार होती है. 

gettyimages 1450583583 612x612ITG 1739440650364

अगर आप भी लंबे समय तक ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं और बुढ़ापे के लक्षणों को दूर रखना चाहती हैं तो यहां हम कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

gettyimages 102411926 612x612ITG 1739441399389

स्किन को जवान और सुंदर रखने के लिए आपको उसे हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. स्किन में जितनी नमी रहेगी, वो उतना ही खिली-खिली और सुंदर दिखेगी. 

drinking

हाइड्रेशन के लिए पानी सबसे बेहतर है. दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिएं. इसके अलावा नारियल पानी, सब्जियों-फलों का जूस, स्मूदी, शेक, लस्सी और छाछ जैसी चीजें भी डेली डाइट में शामिल करें.  

gettyimages 1349554982 612x612ITG 1739441499430

आप सोच रही होंगी ये सब्जी कैसे आपको जवान रख सकती है लेकिन वास्तव में ब्रोकली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसमें विटामिन्स, मिनरल्स के साथ ही एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर रखने में मदद करते हैं.

WhatsApp Image 2025 02 13 at 34317 PMITG 1739441611363

ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट, डेट्स और काजू विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होते हैं जो स्किन की एजिंग तेज करने वाले फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. ये सूरज की किरणों, स्ट्रेस और पॉल्यूशन से स्किन को हुए नुकसान को भी हील करते हैं.

gettyimages 2164272562 612x612ITG 1739441650370

स्वीट पोटैटो जिसे हिंदी में शकरकंद कहते हैं, फाइबर से भरपूर होती है. ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि इसमें फ्लेवोनॉइड्स और विटामिन्स होते हैं जो स्किन को पोषित और हाइड्रेटेड रखते हैं.

gettyimages 999808690 612x612ITG 1739440644350

विटामिन सी से भरपूर फल जैसे संतरा, मौसमी, ब्लूबेरीज, कीनू, कीवी और अमरूद का सेवन आपको जल्दी आने वाले बुढ़ापे से बचा सकता है. विटामिन सी स्किन को टाइट रखता है और आपकी इम्युनिटी भी बढ़ाता है.

homeopathy doctor 8

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.