आजकल के दौर में हर कोई फिट रहना चाहता है लेकिन समय की कमी और खराब लाइफस्टाइल की वजह से यह काफी मुश्किल हो गया है.
वास्तव में वजन बढ़ने के पीछे कई कारण होते हैं लेकिन कई बार बेहद छोटी-छोटी गलतियां वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती हैं.
अक्सर हमारी लाइफस्टाइल में सुबह में की गई गलतियां वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती हैं.
दरअसल सुबह हमारा शरीर काफी एक्टिव होता है, ऐसे में आप सुबह कुछ बातों का ध्यान रखकर ना केवल पूरे दिन एक्टिव रह सकते हैं बल्कि वजन बढ़ने से भी रोक सकते हैं.
काफी लोग ऑफिस जाने की जल्दी में नाश्ता नहीं करते हैं जबकि कई लोग वजन कम करने के लिए ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं, जो काफी गलत है. ब्रेकफास्ट ना करने की आदत वजन बढ़ाती है.
सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट शरीर को ताकत देता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है जिससे आपके शरीर पर एक्स्ट्रा चर्बी जमा नहीं होती है.
ज्यादातर सुबह उठकर सबसे पहले चाय और कॉफी पीने लगते हैं. खाली पेट चाय-कॉफी पाचन पर बुरा असर डालती है जिससे आपका वजन भी बढ़ता है.
खासतौर पर चीनी वाली चाय-कॉफी और उसके साथ तला-भुना नाश्ता सेहत को नुकसान पहुंचाता है और वजन भी बढ़ाता है.
इसके अलावा देर तक सोने वाले लोग भी अक्सर मोटापे का शिकार होने लगते हैं. स्वस्थ रहने के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए सात से आठ घंटे की नींद पर्याप्त है. लेकिन कई लोग 11 से 12 घंटे सोते हैं जिससे उन्हें वजन बढ़ने की समस्या होने लगती है.
इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.