By: Pragya Kashyap
किडनी को हेल्दी बनाते हैं ये फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल
किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में शामिल है.
PC:Getty Images
किडनी खून को साफ करती है और यूरीन के जरिए शरीर से वेस्ट मटीरियल को बाहर निकालती है.
PC:Getty Images
किडनी को हेल्दी रखने के लिए फल, सब्जी, अनाज, मेवे और लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स से भरपूर डाइट लेनी चाहिए.
PC:Getty Images
किडनी को हेल्दी रखने के लिए हाई सोडियम वाले खाद्य पदार्थों का भी कम सेवन करना चाहिए.
PC:Getty Images
पत्ता गोभी में सोडियम की मात्रा कम होती है और यह विटामिन के, सी और बी6 का बड़ा स्त्रोत है.
PC:Getty Images
यह फाइबर, फॉलिक एसिड और फाइटोकैमिकल्स से भी भरपूर होती है जो किडनी को स्वस्थ रखते हैं.
PC:Getty Images
पत्ता गोभी की तरह फूल गोभी भी किडनी के लिए अच्छी होती है.
PC:Getty Images
इसमें विटामिन सी, के, और बी के अलावा कई पोषक तत्व होते हैं.
PC:Getty Images
क्रैनबेरीज, स्ट्रॉबेरीज और ब्लूबेरीज जैसे फल विटामिन्स से भरपूर होते हैं जो किडनी फंक्शन बेहतर करते हैं.
PC:Getty Images
लहसुन भी किडनी के लिए फायदेमंद माना जाता है.
PC:Getty Images
जो लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
PC:Getty Images
ये भी देखें
कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं बाल? अपना सकते हैं ये तरीके
सुबह उठते ही पेट में बनती है बहुत ज्यादा गैस? तो पीना शुरू करें ये 'जादुई' ड्रिंक्स
थायरॉइड से जुड़ी हर समस्या का इलाज हैं ये 5 सस्ते फूड्स, जल्द मिलने लगेगा आराम
रोजाना 10 हजार कदम चलने से क्या होगा? हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने बताया