By: Pragya Kashyap

किडनी को हेल्दी बनाते हैं ये फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल

किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में शामिल है.

PC:Getty Images

किडनी खून को साफ करती है और यूरीन के जरिए शरीर से वेस्ट मटीरियल को बाहर निकालती है.

PC:Getty Images

किडनी को हेल्दी रखने के लिए फल, सब्जी, अनाज, मेवे और लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स से भरपूर डाइट लेनी चाहिए.

PC:Getty Images

किडनी को हेल्दी रखने के लिए हाई सोडियम वाले खाद्य पदार्थों का भी कम सेवन करना चाहिए.

PC:Getty Images

पत्ता गोभी में सोडियम की मात्रा कम होती है और यह विटामिन के, सी और बी6 का बड़ा स्त्रोत है.

PC:Getty Images

यह फाइबर, फॉलिक एसिड और फाइटोकैमिकल्स से भी भरपूर होती है जो किडनी को स्वस्थ रखते हैं.

PC:Getty Images

पत्ता गोभी की तरह फूल गोभी भी किडनी के लिए अच्छी होती है.

PC:Getty Images

इसमें विटामिन सी, के, और बी के अलावा कई पोषक तत्व होते हैं.

PC:Getty Images

क्रैनबेरीज, स्ट्रॉबेरीज और ब्लूबेरीज जैसे फल विटामिन्स से भरपूर होते हैं जो किडनी फंक्शन बेहतर करते हैं.

PC:Getty Images

लहसुन भी किडनी के लिए फायदेमंद माना जाता है.

PC:Getty Images

जो लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

PC:Getty Images