gettyimages 522897688 170667a 1

वक्त से पहले ही दिखने लगेंगी बूढ़ी अम्मा, अगर नहीं बदली ये 5 आदतें

AT SVG latest 1
gettyimages 680207854 170667a 2

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से ज्यादातर युवा अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़े नजर आने लगे हैं.

gettyimages 1149473253 170667a

अगर आपकी उम्र 28 से 35 साल के बीच है और आप अपनी उम्र से पहले बूढ़े नहीं होना चाहते तो आपको आज ही अपनी लाइफस्टाइल से पांच आदतों को हटाना होगा.

gettyimages 557133567 170667a 1

यहां हम आपको ऐसी पांच आदतों के बारे में बता रहे हैं जो कम उम्र में ही इंसान को उम्रदराज बनाने के लिए जिम्मेदार होती हैं.

ga36b256b2 1699096444

बिजी लाइफस्टाइल की वजह से युवाओं के बीच अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. 

खराब खानपान

cropped bread pizza 10

फास्ट फूड और बाहर के तेल-मसाले और चीनी से भरपूर खाद्य ना सिर्फ शरीर को बीमार करते हैं बल्कि एजिंग की प्रक्रिया को भी तेज कर देते हैं जिसकी वजह से इंसान वक्त से पहले बूढ़ा होने लगता है.

photo 1470 1699096323

धूम्रपान और शराब के सेवन से इंसान के शरीर में ऐसे हानिकारक तत्व जमा होने लगते हैं जो कोलेजन को तोड़ते हैं जिसकी वजह से आपकी स्किन उम्रदराज, ढीली और झुर्रीदार हो जाती है.

धूम्रपान और शराब

photo 1615 1699096277

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के ज्यादा संपर्क में रहने से भी त्वचा समय से पहले बूढ़ी हो सकती है और झुर्रियां जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

हानिकारिक यूवी किरणें

cropped Stress

कई साइंटिफिक रिसर्च में यह साफ हो चुका है कि तनाव का हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है और यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी तेज करता है.

तनाव

photo 1512 1699096175

नींद में हमारा शरीर खुद को रिपेयर करता है. इसकी कमी भी व्यक्ति को समय से पहले बुढ़ा कर देती है. नींद की कमी कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों को भी बुलावा देती है. इसलिए हर किसी को कम से कम सात घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए.

नींद की कमी

photo 1532 1699096071

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.