इन 8 आसान आदतों से उम्र को दीजिए मात, दिखें जवां..रहें फिट!

02 May 2025

By: Aajtak.in

क्या आप कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिले हैं जो अपनी उम्र से कम दिखता हो? अगर हां, तो आपने देखा होगा कि उनमें ज्यादा एनर्जी होती है, स्किन चमकदार होती है और वे ज्यादा खुश नजर आते हैं.

Credit: Freepik

ऐसा पाया गया है कि कुछ लोग दूसरों की तुलना में ज्यादा धीरे बूढ़े होते हैं. सवाल ये है कि ऐसा क्यों? क्यों वे लोग अपनी उम्र से छोटे दिखते हैं?    

Credit: Freepik

यह सिर्फ अच्छे जीन की वजह से नहीं है. यह उनकी हेल्दी आदतों की वजह से है. आज हम आपको 8 सिंपल आदतें बताएंगे जो उन्हें युवा बने रहने में मदद करती हैं.

Credit: Freepik

जो लोग अपनी उम्र से छोटे दिखते हैं वे आमतौर पर रोजाना एक्सरसाइज करते हैं. एक्सरसाइज करने से आपकी मसल्स मजबूत रहती हैं, आपका दिल स्वस्थ रहता है और आपका दिमाग तेज रहता है.

रोजाना एक्सरसाइज

Credit: Freepik

वे लोग नींद लेने से नहीं चूकते हैं. हर रात 7-9 घंटे की अच्छी नींद लेने से आपके शरीर को रिपेयर करने में मदद मिलती है और आपकी स्किन, दिमाग और मूड तरोताजा रहता है.

अच्छी नींद लेते हैं

Credit: Freepik

वे आमतौर पर फल, सब्जियां, साबुत अनाज और नट्स या ऑलिव ऑयल जैसे हेल्दी फूड्स खाते हैं. ये फूड्स उम्र बढ़ने से लड़ने में मदद करते हैं और शरीर को अंदर से मजबूत बनाए रखते हैं.

खाते हैं हेल्दी फूड्स

Credit: Freepik

हाइड्रेटेड रहने से स्किन बेहतर दिखती है और आपके शरीर के हर अंग को अच्छी तरह से काम करने में मदद मिलती है. जो लोग धीरे-धीरे बूढ़े होते हैं वे अक्सर दिन भर में ढेर सारा पानी पीते हैं.

भरपूर पानी पीते हैं

Credit: Freepik

बहुत ज्यादा धूप आपकी स्किन को तेजी से बूढ़ा बना सकती है. ये लोग बाहर जाते समय सनस्क्रीन, चश्मा या टोपी पहनते हैं. 

स्किन को धूप से बचाते हैं

Credit: Freepik

स्ट्रेस आपकी उम्र को तेजी से बढ़ा सकता है. जो लोग कम उम्र के दिखते हैं वे अक्सर मेडिटेट करके और अपनों के साथ समय बिताकर स्ट्रेस को दूर रखते हैं. 

स्ट्रेस को रखते हैं दूर

Credit: Freepik

ऐसे लोग पढ़ते हैं, नई चीजें सीखते हैं या माइंड गेम्स खेलते हैं. एक तेज दिमाग आपको अंदर और बाहर से युवा रहने में मदद करता है.

वे दिमाग को एक्टिव रखते हैं

Credit: Freepik

अच्छे दोस्त और करीबी रिश्ते होने से आप भावनात्मक रूप से मजबूत रहते हैं. सामाजिक होना और सपोर्ट महसूस करना आपको खुश महसूस कराता है और यह आपके चेहरे पर दिखता है.

वे लोगों से कनेक्ट रहते हैं

Credit: Freepik