30 June 2025
By: Aajtak.in
महिलाओं से लेकर पुरुषों तक सभी बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहते हैं. वे लोग अपनी उम्र के निशान छिपाने के लिए बहुत से ट्रीटमेंट्स करते हैं.
Credit: Freepik
हालांकि, इन ट्रीटमेंट्स के बाद भी जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे उनके चेहरे और शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है.
Credit: Freepik
जवान बने रहने के लिए सभी तरह के नुस्खे अपनाने के बाद भी अगर आप छोटी उम्र में ही बूढ़े दिखने लगे हैं तो इसके कारण पर गौर फरमाना जरूरी है.
Credit: Freepik
दरअसल, आपकी कुछ बुरी आदतें आपको उम्र से पहले बूढ़ा बना देती हैं. आज हम आपको डायटीशियन द्वारा बताई इन बुरी आदतों के बारे में बताएंगे. वह इनसे तुरंत दूरी बनाने की सलाह देते हैं.
Credit: Freepik
लोग पतले-दुबले दिखने के लिए फैट्स से दूरी बना लेते हैं. हालांकि, इस बात को समझना जरूरी है कि सभी फैट्स आपकी बॉडी के लिए हानिकारक नहीं होते. हेल्दी फैट्स लेना आपकी सेहत के लिए जरूरी हैं. ये आपकी स्किन को चमकदार और जवान बनाए रखते हैं.
Credit: Freepik
अगर आप लगातार घंटों तक बैठकर काम करते रहते हैं तो आप बुढ़ापे को आमंत्रित कर रहे हैं. दअरसल, ज्यादा देर तक बैठे रहने से आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है और आपके शरीर में चर्बी बढ़ने लगती है. ये आदत आपको डायबिटीज और ब्लड प्रेशर का मरीज बना सकती है.
Credit: Freepik
बहुत से लोग सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं तो यह आपकी स्किन डैमेज कर सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आप लोगों को सनस्क्रीन न केवल गर्मियों में बल्कि सर्दियों में भी लगाना चाहिए. इसे लगाने से आपके चेहरा झुर्रियों और झांइयों से दूर रहता है.
Credit: Freepik
कहावत है जरूरत से ज्यादा मात्रा में सबकुछ बुरा होता है. ऐसे में फलों से लेकर सब्जियों तक को भी सीमित मात्रा में खाना चाहिए. अगर आप नाश्ते में फल खाते हैं तो उन्हें सीमित मात्रा में खाना फायदेमंद होता है.
Credit: Freepik
अगर आप ज्यादा खाते हैं तो इनमें मौजूद नेचुरल शुगर आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा देती है.
Credit: Freepik
कई बार रात को सोते सोते भी आपने भूख लग सकती है, जिसकी वजह से आप उठकर कुछ कुछ खा लेते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि सोते हुए मेटाबॉलिज्म बहुत ज्यादा धीमा हो जाता है.
Credit: Freepik
ऐसे में देर रात खाया हुआ खाना ढंग से पच नहीं पात जिसके कारण चर्बी बढ़ना, अपच और सीने में जलन जैसी समस्याएं घेर लेती हैं.
Credit: Freepik