cropped skincare 2

उम्र से पहले बूढ़ा बना देती है शरीर में इस एक चीज की कमी, हेल्दी रहने के लिए रोज खाएं ये चीजें

AT SVG latest 1
exercise mental health

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है.

health

प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स समेत कई पोषक तत्व हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.

food9898987

ये सभी पोषक तत्व हमें खाद्य पदार्थों से मिलते हैं. खासकर प्रोटीन शरीर के लिए बेहद जरूरी है. इसकी कमी लोगों में मोटापे का कारण बन सकती है.

eggs87878787

अक्सर अंडे, चिकन और मटन जैसी मांसाहारी चीजों को ही प्रोटीन का सोर्स माना जाता है लेकिन यहां हम आपको कुछ बढ़िया वेजिटेरियन सोर्सेस बता रहे हैं. 

buttermilk4

दूध और दही भी प्रोटीन का बढ़िया सोर्स होते हैं. इसलिए इनका सेवन आपके मोटापे को कंट्रोल में रख सकता है.

gac9cb83bc 1717736345

सोयाबीन भी वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का अच्छा सोर्स है इसलिए इसका सेवन आपकी प्रोटीन की दैनिक जरूरत को पूरा कर सकता है. 

paneer878787

पनीर वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का बढ़िया सोर्स होता है. इसलिए इसका सेवन आपकी रोज की जरूरत को पूरा कर सकता है.

bone health 2 1

प्रोटीन मजबूत हड्डियों के लिए बेहद जरूरी है. यह जख्म को भरने में मदद करता है और कमजोर हड्डियों को ठीक करता है.

GettyImages 2026897699

प्रोटीन स्किन को टाइट रखने में भी मदद करता है जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक जवान रहती है.