बीचों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं ये देश, भारतीयों के लिए फ्री एंट्री
b
अगर आप भी बीच लवर हैं और आपको समंदर का किनारा बहुत भाता है तो यहां आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जो अपने सी बीचेज के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं.
अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप दुनिया के कुछ सबसे आश्चर्यजनक समुद्र तटों वाले देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ पहुंच सकते हैं. आपको बस फ्लाइट बुक करनी होगी और फिर फिजी से सेशेल्स तक के देश आपका बांहे खोलकर स्वागत करने के लिए तैयार होंगे.
तो आइए जानते हैं कौन-कौन से देशों में आप बिना विजा और वीजा ऑन अराइवल के साथ घूम सकते हैं.
इस मध्य पूर्व देश की वादियाँ और टीले आपको आकर्षित कर सकते हैं लेकिन यहां ऐसे-ऐसे छिपे हुए तालाब, झीलें, नदियां और द्वीप हैं जो आपको दीवाना बना देंगे. यहां के सुंदर बीच और रेतीले समुद्र तट देखने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं है.
ओमान
कतर का खूबसूरत सीलाइन बीच दुनिया भर से यहां आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है. सीलाइन और यहां के कतारा बीच पर आप समंदर, सुनहरी रेत और सनसेट का आनंद ले सकते हैं. यहां आने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं हैं.
कतर
300 द्वीपों का समूह होने के साथ ही फिजी घने जंगलों, तालाबों और अद्भुत वन्य जीवों का भी देश है. यहां भारतीय बिना वीजा आ सकते हैं और यहां की एक से बढ़कर एक वॉटर एक्टिविटीज में भाग ले सकते हैं.
फिजी
मॉरिशस, माइक्रोनेशिया, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, त्रिनिदाद और टोबैगो, बारबाडोस और दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित छोटा सा देश नीयू भी भारतीयों को बिना वीजा के एंट्री देता है.
ये देश भी भारतीयों के लिए वीजा फ्री
सुंदर बीचों और स्कूबा डाइविंग के लिए मशहूर द्वीप रारोटोंगा कुक आईलैंड्स के फेमस जगहों में एक है जहां आप सफारी, वन्यजीवों और स्थानीय भोजन का आनंद ले सकते हैं. ये देश भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देता है.
कुक आईलैंड्स
एक से बढ़कर एक सुंदर बीचों, रिसॉर्ट्स और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मालदीव सी लर्वस के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आपको वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है.
मालदीव
श्रीलंका, थाईलैंड, केप वर्डे द्वीप, सेशेल्स, सोमालिया, केप वर्डे द्वीप, कोमोरो द्वीप, इंडोनेशिया भी अपने खूबसूरत बीचों और वॉटर एक्टिविटीज के लिए मशहूर हैं. ये देश भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं.