Untitled design

दीवाली पर जमकर खाएं मीठा...नहीं बढ़ेगा वजन, बस इन 3 चीजों का रखें ध्यान

AT SVG latest 1
gettyimages 1276689268 170667a

दीवाली खुशियों और खानपान का त्योहार है. आप कितने भी हेल्थ कॉन्शंस क्यों ना हों लेकिन दीवाली पर आप खुद को मीठा खाने से रोक नहीं सकते.

sweets getty 5

दीवाली पर अधिकांश घरों में तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां बनती हैं. साथ ही दोस्त और रिश्तेदार भी एक-दूसरे को मिठाइयां भेजते हैं. ऐसे में इनसे दूर रह पाना काफी मुश्किल होता है.

gettyimages 1433591528 170667a

इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे कमाल के ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप इस दीवाली स्वादिष्ट पकवानों और मिठाइयों का स्वाद भी उठाएंगे और आपको वजन बढ़ने का डर भी नहीं होगा. 

g153db2a07 1699525068

वजन मेंटेन करने की पहली ट्रिक ये है कि आपको मीठा खाने के बाद एक ग्लास गर्म पानी पीना है. 

मीठा खाने के बाद गुनगुना पानी पिएं

GettyImages 1164913186 3

गर्म पानी फूड पार्टिकल को तोड़कर उसे पचाने में मदद करता है जिससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर पर चर्बी जमा नहीं होती.

GettyImages 1350430166

दीवाली पर आप मिठाइयों के साथ हेल्दी चीजें भी खाते रहें. फल, सब्जियां और फाइबर से भरपूर चीजें खाने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक रहेगा और आपको कब्ज, अपच या गैस जैसी दिक्कतें नहीं होंगी.

मीठे के साथ हेल्दी चीजें भी खाएं

GettyImages 1365546460

इसके अलावा फाइबर वेट मैनेजमेंट में काफी मददगार होता है क्योंकि ये शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करता है. इसका सेवन आपका पेट देर तक भरा रखता है जिससे आप बार-बार खाने भी बचते हैं.

pexels pho 1699524583

वजन कम करने के लिए पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना जरूरी होता है. इसलिए अगर आप मिठाई खाते हुए वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.

running ru 1698242656

त्योहार के मौके पर इतनी मिठाइयां देखकर जी ललचाना लाजमी है. लेकिन मीठा खाने से वजन भी बढ़ता है. इसलिए अगर आपको वजन बढ़ने को लेकर फिक्रमंद हैं तो आप अपनी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ा दें. इन दिनों खाने-पीने के साथ वॉक, जॉगिंग और एक्सरसाइज पर भी ध्यान दें. 

photo 1506 1699524189

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.