बालों का झड़ना रोक सकते हैं ये 5 हेल्दी फूड्स, गंजे सिर पर उगने लगेंगे नए बाल

PC: Getty

बालों का झड़ना आजकल के दौर की एक कॉमन प्रॉबलम है जिससे महिला और पुरुष दोनों ही जूझते हैं.

PC: Getty

हेयरफॉल के पीछे जीन्स, मेडिकल कंडीशन, पोषक तत्वों की कमी, स्ट्रेस जैसे कई फैक्टर्स जिम्मेदार होते हैं. स्ट्रेस और न्यूट्रीशन की कमी से हुए हेयरफॉल को आसानी से रिवर्स किया जा सकता है.

PC: Getty

अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाते हैं, स्ट्रेस से दूर रहते हैं, नींद पूरी लेते हैं तो आप अपने झड़ते बालों को भी बचा सकते हैं. साथ ही नए बाल भी उगा सकते हैं.

PC: Getty

यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स बता रहे हैं जो कॉमन हेयर प्रॉबलम के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं और उसे दूर करने में काफी मददगार हो सकते हैं.

PC: Getty

बालों की हेल्थ के लिए प्रोटीन और बायोटिन बेहद जरूरी होता है. इन दोनों से भरपूर खाद्य पदार्थ बालों के विकास और मजबूती को बढ़ावा देते हैं. बायोटिन (विटामिन बी7) एक विटामिन है जो अंडे, दूध और केले जैसे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है. बायोटिन की कमी से बाल पतले होने लगते हैं. 

PC: Getty

बालों को हेल्दी रखने और हेयरफॉल रोकने के लिए प्रोटीन भी बेहद जरूरी होता है इसलिए अपनी डाइट में प्रोटीन रिच फूड्स जैसे फिश, चिकन, डेयरी प्रॉडक्ट्स, नट्स, अंडे जैसी चीजें शामिल करनी चाहिए.

PC: Getty

फल एंटीऑक्सिडेंट्स का रिच सोर्स होते हैं जो शरीर को ताकत देने और कई तरह के फंक्शन्स के लिए जरूरी है. बालों की हेल्थ को अच्छी रखने के लिए भी एंटीऑक्सिडेंट्स रिच चीजें खानी चाहिए.

PC: Getty

हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन, विटामिन ए और विटामिन सी का स्रोत होती हैं जो हेयर फॉलिकल्स को स्वस्थ रखने और हेयरफॉल को रोकने में मदद करती हैं.

PC: Getty

साल्मन फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो स्कैल्प के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. इसमें विटामिन डी और प्रोटीन भी होता है जो बालों की ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है.

PC: Getty

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

PC: Getty