PC: Shefali jariwala insta/Freepik
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. शेफाली की उम्र सिर्फ 42 साल थी और उनकी फिटनेस भी शानदार थी. बताया गया है कि उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया था.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मौत से कुछ घंटे पहले शेफाली ने ग्लूटाथियोन का इंजेक्शन लिया था जिससे उनका बीपी बेहद लो हो गया था.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
दरअसल ग्लूटाथियोन का दवाई के रूप में इस्तेमाल स्किन टोन को ब्राइट करने, लाइट करने, सन स्पॉट्स और एक्ने जैसी दिक्कतों और उनके निशानों को कम करने के लिए किया जाता है.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
Medical News Today के अनुसार, ग्लूटाथियोन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो शरीर की हर कोशिका में पाया जाता है. यह तीन प्रकार के अणुओं से बना होता है जिन्हें अमीनो एसिड के रूप में जाना जाता है.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
ये इम्युनिटी को सपोर्ट करने, हानिकारक फ्री रैडिकल्स को तोड़ने, शरीर में विटामिन सी और ई को एक्टिव करने में मदद करता है.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
यह एपोप्टोसिस (डैमेस सेल को शरीर से निकालने की प्रक्रिया) में मदद करने, लिवर और पित्ताशय की थैली के फैट को कम करने जैसे कई अहम फंक्शन्स में भी अपना किरदार अदा करता है.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. डीएम महाजन ने Aajtak.in को बताया, 'शरीर में प्राकृतिक रूप से ग्लूटाथियोन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए डाइट में लहसुन, ब्रोकली, पालक, बाकी हरी सब्जियां बढ़ा देनी चाहिए.'
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
इसके अलावा मेडिकल न्यूज टुडे की एक रिपोर्ट में संतरे, सेब, हरी शिमला-मिर्च, गाजर और शतावरी को भी ग्लूटाथियोन को नैचुरल तरीके से शरीर में बढ़ाने के लिए असरदार बताया गया है.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
कई लोग ग्लूटाथियोन की सप्लिमेंट्स भी लेते हैं लेकिन ये सभी के लिए सुरक्षित नहीं होती हैं और वो व्यक्ति द्वारा ली जा रही अन्य दवाओं के साथ रिएक्ट भी कर सकती हैं. इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इनकी सप्लिमेंट्स भी लेना ठीक नहीं है.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
PC: Shefali jariwala insta/Freepik