14 Apr 2025
पथरी को किडनी स्टोन के नाम से भी जाना जाता है. पथरी की समस्या होने पर पेट के पिछली तरफ असहनीय दर्द होता है. किडनी शरीर का बेहद अहम अंग है और यह खून को फिल्टर करने का काम करता है.
खून को फिल्टर करते हुए उसमें मौजूद सोडियम, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स के महीन कण यूरिन के साथ शरीर से बाहर निकल जाते हैं लेकिन जब खून में कैल्शियम, फॉस्फोरस, सोडियम समेत अन्य मिनरल्स की मात्रा बढ़ जाती है तो यह किडनी में जमा होकर स्टोन के छोटे छोटे टुकड़ों का रूप ले लेते हैं जिसे किडनी स्टोन कहते हैं.
वैसे तो यह एक सामान्य बीमारी है, लेकिन अगर इस पर ध्यान ना दिया जाए और खानपान का ख्याल ना रखा जाए तो यह गंभीर रूप ले सकती है.
आयुर्वेद में पथरी की समस्या से निजात पाने के कई तरीकों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं आचार्य बालकृष्ण से इस बारे में-
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, पथरी की समस्या से निजात पाने के लिए जामुन काफी फायदेमंद साबित होते हैं.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, 10 से 15 दिन जामुन का सेवन करने से आपके शरीर में पथरी होने की संभावना लगभग ना के बराबर होती हैं.
जामुन का सेवन करने से शरीर में पथरी होने की संभावना काफी कम हो जाती हैं और पथरी का निकलना भी आसान हो जाता है.
हालांकि जामुन सीजनेबल फल है इसलिए निश्चित मौसम में ही इसकी अधिक पैदावार होती है.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.