अनंत-राधिका की रस्म में अंबानी परिवार की चौथी पीढ़ी, ईशा और श्लोका के बच्चों ने लूटी महफिल

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

इनकी शादी की रस्में कल से शुरू हो चुकी हैं. कल मुंबई स्थित अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में मामेरू रस्म का आयोजन किया गया.

इस रस्म में बॉलीवुड से भी कई हस्तियों ने शिरकत की.

इस फंक्शन में अंबानी परिवार के सभी सदस्यों ने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान सभी ने गुजराती स्टाइल में पार्टी की ऑरेंज-पिंक थीम पर बेस्ड आउटफिट्स पहने थे.

लेकिन इस इवेंट में अंबानी परिवार की चौथी पीढ़ी यानी आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के बच्चों ने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया.

इस फंक्शन में ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चे कृष्णा और आदिया पार्टी की थीम पर बेस्ड ऑरेंज कलर के कपड़ों में बेहद क्यूट नजर आए. माथे पर बिंदी और गले में नेकलेस पहने छोटी सी आदिया बेहद क्यूट लग रही थीं.

इस दौरान आकाश और श्लोका अंबानी के बच्चे भी पार्टी थीम की मैचिंग ड्रेस में नजर आए. 

श्लोका के बेटे ने ऑरेंज कलर का कुर्ता-पजामा पहना था जबकि बेटी ने पिंक-ऑरेंज टोन की लहंगा-चोली पहनी थी. 

इस वीडियो में माथे पर क्लिप लगाए और अपने पापा आकाश की गोद में बैठीं वेदा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.