05 Sep 2025
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारे चेहरे की चमक कम होने लगती है. फाइन लाइंस, रिंकल्स और त्वचा की सैगिंग जैसी समस्याएं हमारे लुक को प्रभावित करती हैं.
तब हम महंगे प्रोडक्ट्स की ओर भागते हैं लेकिन परिणाम अक्सर निराशाजनक होते हैं. ये क्रीम्स या तो असर नहीं दिखातीं या फिर कुछ ही घंटों के लिए ग्लो देती हैं.
लेकिन एकदम सस्ता और असरदार उपाय है – अंडे का फेस मास्क. अंडे की सफेदी (एग वाइट) में प्राकृतिक प्रोटीन एल्बुमिन होता है जो स्किन को तुरंत टाइट करता है, फाइन लाइंस को स्मूद करता है और पोर्स को छोटा करता है.
साथ ही यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे आपकी स्किन युवा और चमकदार दिखती है.
अगर आप और बेहतर रिजल्ट चाहते हैं तो इस मास्क में अंडे की जर्दी (एग योक) भी मिलाएं. जर्दी में विटामिन A, E और D होते हैं जो स्किन को रिपेयर करते हैं, हाइड्रेट करते हैं और आपके चेहरे का ग्लो बढ़ाते हैं.
दही को भी इस मास्क में मिलाएं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी डेड स्किन को हटाकर नई त्वचा लाता है, जिससे आपकी त्वचा ज्यादा युवा, साफ और निखरी हुई लगती है.
एक पूरा अंडा लें, सफेदी और जर्दी दोनों.इसे अच्छी तरह फेंटें. फिर एक चम्मच दही मिलाएं और फिर से मिलाएं जब तक क्रीम जैसा पेस्ट न बन जाए. इस मास्क को साफ चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट तक सुखने दें. फिर गुनगुने पानी से हल्के हाथों से धो लें.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जर्दी की मात्रा कम कर सकते हैं या उसे हटा भी सकते हैं. इस मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें.
इस मास्क से आपको प्राकृतिक, केमिकल-फ्री, और बेहद पॉवरफुल एंटी एजिंग ट्रीटमेंट मिलेगा. महंगी क्रीम्स की तुलना में ये न केवल असरदार है, बल्कि आपकी जेब पर भी हल्का है.