04 may 2025
Credit: Freepik
चाय हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. कई लोगों के दिन की शुरुआत ही चाय से होती है.
लेकिन एक्सपर्टस का कहना है कि सुबह खाली पेट चाय हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
अगर आप सुबह रोज खाली पेट चाय पीते हैं तो आपको एसिडिटी, गैस, अपच और पेट फूलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
जिन्हें पहले से पेट से संबंधित बीमारियां है उन्हें तो भूलकर भी खाली पेट चाय नहीं पीना चाहिए.
रोजाना खाली पेट चाय से शरीर में आयरन और कैल्शियम की कमी हो सकती है. इसके कारण शरीर में कमजोरी और थकान बनी रहती हैं.
अगर आप सुबह उठते ही चाय पी लेते हैं तो ये आपके दांत के लिए भी अच्छा नहीं है. चाय में नेचुरल एसिड होता है जिसकी वजह से तेजी से दांत सड़ने लगते हैं.
इसके अलावा गर्मियों में खाली पेट चाय पीने से डिहाइड्रेट की भी समस्या हो सकती है.
ऐसे में सुबह खाली पेट चाय पीने की बजाय, सुबह हल्का-फुल्का नाश्ता करने के बाद चाय पिएं.
अगर पीना ही पड़े तो सुबह दूध वाली चाय की जगह ग्रीन टी या हर्बल टी पीया करें.