तारा सुतारिया के बेस्ट देसी लुक्स

27 January, 2022

एक्ट्रेस तारा सुतारिया के फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट पर हर कोई फिदा है.

तारा हर इंडियन आउटफिट को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं.

सूट, लाइट मेकअप और माथे पर बिंदी लगाए तारा बिल्कुल देसी लग रही हैं.

हेवी इयररिंग्स और ओपन हेयरस्टाइल में तारा का ये लुक सिंपल और क्लासी है.

लहंगे और खूबसूरत ज्वेलरी में तारा के इस लुक के फैंस दीवाने हैं.

सिल्वर रंग सिक्विन शिमरी साड़ी को तारा ने डीप वी नेक ब्लाउज के साथ मैच किया है.

मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल में तारा कमाल की दिख रही हैं.

ब्लाउज और पैंट के साथ इस ट्रेडिशनल लुक को तारा ने वेस्टर्न टच दिया है.

डिजाइनर अर्पिता मेहता की इस मल्टीकलर साड़ी में तारा कहर ढा रही हैं.

लहंगे में तारा का ये लुक काफी स्टाइलिश और ग्रेसफुल है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...