तमन्ना भाटिया की तरह चमकेगा चेहरा, फेस पर लगाएं उनके ये DIY फेस मास्क

24 July 2025

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की 35 की उम्र में भी स्किन बेहद ग्लोइंग और यूथफुल है. तमन्ना की इस खूबसूरती के पीछे उनकी मां के बताए ब्यूटी सीक्रेट्स हैं.

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'कभी-कभी ब्यूटी सीक्रेट्स हमारे किचन में ही छुपे होते हैं. आज भी मैं अपनी मां के बताए कुछ घरेलू नुस्खे फॉलो करती हूं.'

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

तमन्ना की तरह अगर आप भी चमकता हुआ चेहरा चाहती हैं तो आप भी उनके ब्यूटी सीक्रेट्स को फॉलो कर सकती हैं. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

तमन्ना घर पर ही एक्सफोलिएटिंग फेस स्क्रब मास्क बनाती हैं जो उनकी डेड स्किन हटाता है. इसके साथ ही स्किन को मुलायम और फ्रेश भी बनाता है.

एक्सफ़ोलीएटिंग फेस स्क्रब मास्क

Photo: AI-generated

एक्सफोलिएटिंग फेस स्क्रब मास्क को बनाने के लिए आप एक कटोरी में 1 चम्मच चंदन पाउडर, कॉफी पाउडर और 1 चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.

कैसे बनाए स्क्रब मास्क

Photo: AI-generated

इस पेस्ट की अपने फेस पर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.  तमन्ना का मानना है कि फेस को मॉइस्चराइज करना भी जरूरी है इसके लिए भी फेस मास्क लगाएं.

कैसे लगाएं ये स्क्रब?

Photo: AI-generated

मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क बनाने के लिए गुलाब जल, बेसन और ठंडे दही को मिलाएं. ये स्किन को ठंडक, हाइड्रेशन और नमी देने के लिए बहुत जरूरी है.

 मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क

Photo: AI-generated

मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क को चेहरे और आंखों के नीचे लगाएं. लगाने के 10 मिनट बाद धो लें. अगर आपको जल्दी हो तो सिर्फ गुलाबजल भी लगा सकते हैं.

मास्क कैसे लगाएं?

Photo: AI-generated

अगर आप भी तमन्ना की तरह ही साफ और दमकता हुआ चेहरा चाहती हैं तो आप उनके इन दोनों फेस मास्क को आराम से घर पर बनाकर लगा सकती हैं.

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks