'तारक मेहता..' की हीरोइन ने 6 महीने में घटाया 17 किलो वजन, इस देसी तरीके का किया इस्तेमाल

04 Aug 2025

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

मशहूर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के वेट लॉस की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब इसमें काम करने वाली एक एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों के होश उड़ा रहा है.

Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi

ये एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी हैं, जो सीरियल में आराधना शर्मा की भूमिका निभाकर से मशहूर हुई थीं. 

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

दीप्ति ने बिना किसी फैड डाइट या गोलियों के 6 महीनों में 17 किलो वजन कम करके सबको चौंका दिया है. लेकिन सवाल ये है कि दीप्ति ने ऐसा क्या किया, जिसकी मदद से उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया.

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

34 वर्षीय दीप्ति ने बताया कि उनका वजन 6 महीने में 75 किलो से घटकर 58 किलो हो गया है और इसका श्रेय वह हेल्दी डाइट और सिंपल वर्कआउट को देती हैं. 

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

दीप्ति साधवानी ने ईटी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'वजन कम करना आसान नहीं था. कई दिन तो ऐसे भी आए जब मैं हार मान लेना चाहती थी, लेकिन मैंने खुद को याद दिलाया कि हर छोटा कदम मायने रखता है.'

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 'ग्लूटेन-फ्री डाइट लेते हुए चीनी, प्रोसेस्ड फूड्स और प्रिजर्वेटिव्स को अपने खाने से पूरी तरह से हटा दिया था.' वह दिन में 16 घंटे का इंटरमिटेंट फास्टिंग करती थीं और कैलोरी ट्रैकिंग भी करती थीं. 

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

दीप्ति ने बताया कि वह अपनी इस डाइटिंग के बीच कभी-कभार चीट डे भी एंजॉय किया करती थीं. 

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

एक्ट्रेस के वर्कआउट की बात करें तो वह एरियल योगा, बॉक्सिंग और स्विमिंग किया करती थीं. इन चीजों ने न केवल उन्हें वेट लॉस करने में मदद की, बल्कि मेंटल क्लैरिटी और एनर्जी को भी बढ़ाया.

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

बता दें, इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन घटाने के सबसे मशहूर तरीकों में से एक है. साल 2020 मे कनाडा के कॉलेज ऑफ फैमिली फिजिशियन के आधिकारिक जर्नल में छपी एक स्टडी में पाया गया था कि जिन लोगों ने इंटरमिटेंट फास्टिंग का पालन किया, उन्होंने कम ही समय में 0.8% से 13% तक वजन कम कर लिया था.

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani

कैलोरी ट्रैकिंग को भी वेट लॉस करने के सबसे इफेक्टिव तरीकों में से एक माना जाता है, लेकिन इसे हेल्दी तरीके से अपनाना बहुत जरूरी है. आपकी डाइट में प्रोटीन, फाइबर और अन्य सभी पोषक तत्वों का बैलेंस भी होना चाहिए.

Photo: Instagram/@iamdeeptisadhwani