टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खास डाइट करते हैं फॉलो, यह है उनकी फिटनेस सीक्रेट
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं.
PC:Instagram
हाल ही में उन्हें आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना है.
PC:Instagram
लोग उनके क्रिकेट खेलने के स्टाइल के साथ फिटनेस के भी दीवाने हो गए हैं.
PC:Instagram
32 साल के सूर्य कुमार अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं.
PC:Instagram
वो अपनी एथलीट बॉडी को मेंटेन रखने के लिए नियमित तौर पर वेट लिफ्टिंग करते हैं.
PC:Instagram
सूर्य कुमार के फिटनेस रूटीन में स्क्वाट्स और रनिंग भी शामिल है.
PC:Instagram
इसके अलावा उन्हें स्विमिंग करना भी काफी पसंद है.
PC:Instagram
वो अपने खानपान में काफी संतुलन बनाकर चलते हैं.
PC:Instagram
उनकी डाइट में कार्ब्स कम और प्रोटीन ज्यादा होता है.
PC:Instagram
वो प्रोटीन के लिए अंडे, फिश, मीट और डेयरी प्रॉडक्ट लेते हैं.
PC:Instagram
वो नट्स के जरिए अपने शरीर को हेल्दी फैट भी देते हैं.
PC:Instagram
वो चीट मील्स में भी अधिक कैलोरी से दूर रहते हैं और थोड़ी मात्रा में ही कैफीन लेते हैं.
PC:Instagram
एथलीट्स के लिए हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है इसलिए वो काफी ज्यादा लिक्विड डाइट लेते हैं.
PC:Instagram
सूर्य कुमार फिट रहने के लिए पॉजिटिव सोच को भी जरूरी मानते हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
बैलेंस डाइट संग अगर रोज खा लिया ये एक फूड तो लंबे समय तक दिखेंगे जवान, झुर्रियां भागेंगी दूर
लिवर के लिए 'जहर' समान हैं ये 3 फूड्स, नॉन स्टाप खाने से घेर सकती हैं जानलेवा बीमारियां
अभी तक गलत ढंग से सनस्क्रीन लगा रहे थे आप! यहां जानिए सही तरीका
शुगर के मरीजों के लिए सेफ हैं ये फ्रूट्स, जी भरकर खाइए