22 Mar 2025
कटहल के साथ ही इसके बीज भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इसे खाने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं.
तो अगर आप भी कटहल की सब्जी बनाने वक्त इसके बीजों को फेंक देते हैं तो हम आपको इनके फायदों बे बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं-
कटहल के बीजों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी हेल्थ को बूस्ट करने में मदद करते हैं. इन्हें खाने से आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है और मसल ग्रोथ होती है.
क्या आप अपनी स्किन को जवां रखना चाहते हैं? कटहल के बीजों को पीसकर ठंडे दूध के साथ मिक्स करके एक पेस्ट बना लें. इसे अपनी स्किन पर लगाएं. इससे स्किन ग्लोइंग और टाइट बनती है.
कटहल के बीज प्रोटीन और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं जो आपकी मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं.
कटहल के बीजों को आयरन का पावरहाउस माना जाता है. इन्हें खाने से आपका हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है और एनीमिया की समस्या दूर होती है.
कटहल के बीज विटामिन A से भरपूर होते हैं. इन्हें खाने से रतौंधी की समस्या से बचा जा सकता है. इससे आपके बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं.
पाचन के लिए भी कटहल के बीजों को फायदेमंद माना जाता है. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे आपको कब्ज की समस्या नहीं होती.
क्या आपको नेचुरल प्रोटीन चाहिए? कटहल के बीज कोलेस्ट्रॉल फ्री होते हैं जो मसल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं.