सूर्या ने 100 दिन में नेचुरल तरीके से बनाए 6 पैक एब्स, 49 की उम्र में ऐसे किया ये कमाल

15 May 2025

By: Aajtak.in

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'सिंघम' यानी एक्टर सूर्या शिवकुमार ने 49 साल की उम्र में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. 

Credit: Instagram/@actorsuriya

उन्होंने अपनी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'कंगुवा' के लिए महज 100 दिनों में सिक्स-पैक्स एब्स बनाकर सभी को चौंका दिया है. 

Credit: Instagram/@actorsuriya

इस उम्र में और इतने कम समय में नेचुरल तरीके से ये ट्रांसफॉर्मेशन करने के लिए सूर्या को कड़ी मेहनत और डाइटिंग करनी पड़ी. 

Credit: Instagram/@actorsuriya

सूर्या बोले, "जब मेरी उम्र 30 साल थी, तब फिट रहना आसान था. ऐसा लगता था जैसे सीधी सड़क पर दौड़ रहा हूं, लेकिन अब मेरी उम्र 49 साल है और अब यह एक पहाड़ पर चढ़ने जैसा लगता है.'

Credit: Instagram/@actorsuriya

वह बोले, 'इस उम्र में शरीर का मेटाबॉलिज्म  धीमा हो जाता है. इसलिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, ज्यादा कार्डियो एक्सरसाइज करनी पड़ती है, कम खाना लेना पड़ता है और बहुत सख्ती से नियमों का पालन करना होता है.'

Credit: Instagram 

सूर्या ने खुलासा किया कि 'फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने 100 दिन की खास प्लानिंग की. इन 100 दिनों में मैंने नेचुरल तरीके से सिक्स-पैक बना लिए.'

Credit: Instagram 

उन्होंने यह भी बताया कि खाने का शौकीन होने के बावजूद उनका वजन क्यों नहीं बढ़ता. वह बोले, 'मेरे शरीर का टाइप ऐसा है कि मेरा वजन जल्दी नहीं बढ़ता. शायद ये मेरी जीन की वजह से है.'

Credit: Instagram 

सूर्या के अनुसार, उन्हें खाना बहुत पसंद है और वह खाने के शौकीन हैं. वह बोले, 'मेरी पत्नी और बेटी भी खाने की शौकीन हैं, लेकिन मेरे बेटे को खाने का शौक नहीं है. 

Credit: Instagram/@actorsuriya

सूर्या ने बताया, 'लेकिन उन 100 दिनों के दौरान, मैंने खुद को जितना हो सके, उतना सख्त रखा और अपनी क्रेविंग्स को कंट्रोल किया. इसकी वजह से मैं 10 साल के बाद फिर से सिक्स-पैक एब्स बना पाया.'

Credit: Instagram/@actorsuriya

सूर्या ने बताया कि उनके लिए 10 साल बाद फिर से ऐसा कर पाना एक बड़ी चुनौती थी.

Credit: Instagram/@jyotika