18 AUG 2025
Photo: Instagram/@sunnyleone
सनी लियोनी 44 साल की हैं और उनकी स्किन आज भी 25 साल की लड़की की तरह ग्लो करती है. ऐसे में हर कोई उनकी ग्लोइंग स्किन राज जानना चाहता है.
Photo: Instagram/@sunnyleone
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी स्किनकेयर के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि स्किन केयर को कभी भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए, भले ही आपकी उम्र कम या ज्यादा हो.
Photo: Instagram/@sunnyleone
सनी लियोनी अपने सॉलिड रूटीन को कभी मिस नहीं करती हैं और उनका मानना है कि जवानी में स्किन को खराब होने से बचाना बहुत जरूरी है और बढ़ती उम्र के साथ अपने उस रूटीन को मेंटेन रखना चाहिए.
Photo: Instagram/@sunnyleone
सनी के रूटीन की बात करें तो सोने से पहले फेसवॉश करना और नाइट स्किनकेयर लगाना वो कभी नहीं छोड़ती हैं. चाहे उनका दिन कितनी ही क्यों ना बिजी गया हो.
Photo: Instagram/@sunnyleone
सनी लियोनी अपनी स्किन की देखभाल के लिए एक घरेलू फेस मास्क इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि उनका कहना है कि नेचुरल उपाय ज्यादा असरदार होते हैं.
Photo: Instagram/@sunnyleone
एक्ट्रेस एलोवेरा से बना मास्क अपने चेहरे पर लगाती है, जिसे वो अपना फेवरेट DIY मास्क मानती हैं. सनी ने कहा, अगर आपके फेस पर पिंपल्स आ रहे हों तो एलोवेरा को मैश करके लगाएं,
Photo: AI-generated
सनी ने कहा कि ये पिंपल्स को रिलैक्स करता है और स्किन को कूल करके उसे ग्लोइंग और शाइनी बनाता है
Photo: AI-generated
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हैं.
Photo: AI-generated
मॉडलिंग के दिनों से ही सनी स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करती आ रही हैं और उनका कहना है कि दिन में 1 घंटा अपनी स्किन की देखभाल के लिए जरूर निकालना चाहिए.
Photo: Instagram/@sunnyleone