गर्मियों में ऐसे दिखें कूल
गर्मियों में स्टाइलिश दिखाने के लिए आप ट्राउजर के साथ कलरफुल जैकेट पहन सकती हैं.
डेनिम हमेशा फैशन में रहता है. आप भी कियारा की तरह और स्टाइलिश और हॉट लुक पा सकती हैं
स्टाइलिश गाउन किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है. ऑफ शोल्डर गाउन लोग काफी पसंद करते हैं
गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े ज्यादा अच्छे लगते हैं.
पैंट और क्रॉप टॉप के साथ जैकेट स्टाइलिश लुक देता है
स्लिट गाउन गर्मियों में कंफर्टेबल रखने के साथ-साथ हॉट लुक देते हैं
प्लेन ट्राउजर, क्रॉप टॉप और शूज कंफर्टेबल होते हैं और इन्हें कभी भी पहना जा सकता है.
हॉट पैंट, स्कर्ट, गाउन और ट्राउजर जैसे आउटफिट स्टाइलिश लुक देते हैं. आप यहां मलाइका अरोड़ा को इन सारे ड्रेस में देख सकते हैं.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
40 के बाद ये चीजें खाना शुरू कर दें महिलाएं, बनेंगी फिट और रहेंगी एक्टिव
ये है मॉर्निंग वॉक करने का सही समय, फ्रेश हवा के साथ मिलेंगे ढेरों फायदे
पिंपल-एक्ने से भर गया है पूरा चेहरा, इस सफेद चीज से तुरंत मिलेगा आराम
बालों की लंबाई तेजी से बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें, कुछ दिनों में ही दिखेगा फायदा!