21 Mar 2025
By: Aajtak.in
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की तरह ही उनकी राजकुमारी सुहाना खान भी बहुत ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल हैं.
Credit: Instagram/@suhanakhan2
वह एक-दो नहीं बल्कि हर बार अपने आउटफिट्स सिलेक्शन से यह बात साबित करती हैं. सुहाना के कपड़ों के साथ ही उनकी एक्सेसरीज भी उतनी ही खूबसूरत और क्लासिक होती हैं.
Credit: Instagram/@suhanakhan2
उनका लेटेस्ट लुक इस बात का सबूत है कि सुहाना की पसंद उनके माता-पिता की तरह ही क्लासी है.
Credit: Instagram/@suhanakhan2
सुहाना खान आउटिंग के लिए राजदीप राणावत के ब्रांड का काफ्तान कुर्ता सेट पहने दिखीं. वी-नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाला यह फ्लोरल काफ्तान में फ्लोई सिल्हूट था, जो इसे आरामदायक बना रहा था.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने इसे मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना रहा था.
Credit:Yogen Shah
सुहाना का आउटफिट समर फ्रेडली है, जो उनके ऊपर परफेक्ट लग रहा था. हालांकि, जिस एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह उनका बैग था.
Credit: Yogen Shah
सुहाना ने कुर्ता सेट के साथ लूई विटॉन का नैनो डायने बैग कैरी किया, जिसकी कीमत 1,81,000 लाख रुपये बताई जा रही है. यह उनके शानदार लुक को शाही बना रहा था.
Credit: louisvuitton.com
इस बेज कलर के लैदर बैग की लंबाई 19 सेंटीमीटर और चौड़ाई 6 सेंटीमीटर है. इसकी स्ट्रैप्स रिमूवेबल और डिटैचेबल हैं.
Credit: louisvuitton.com
एक्ट्रेस ने अपने लुक को मेटैलिक स्टड इयररिंग्स, रैक्टैंगुलर ब्लैक सनग्लासेज, घड़ी और ब्राउन कलर के हर्मीस स्लाइडर्स के साथ पेयर किया.
Credit: Yogen Shah
सुहाना ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@suhanakhan2