अनन्या, सुहाना और शनाया का ग्लैमरस अंदाज

28 February, 2022

अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं. 

हाल ही में तीनों स्टार किड्स को साथ में डिनर प्वॉइंट पर स्पॉट किया गया.

vc:viralbhayani

तीनों बचपन से ही अच्छी हैं दोस्त हैं और अक्सर ही साथ देखी जाती हैं.

तीनों के ग्लैमरस लुक की चर्चा हर तरफ है. सोशल मीडिया पर इनके फोटोज वायरल हैं.

अनन्या पांडे लाइट पर्पल कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं.

व्हाइट कट-आउट ड्रेस में शनाया काफी क्लासी लग रही थीं. 

vc:viralbhayani

वहीं सुहाना ने व्हाइट कलर का ट्यूब टॉप पहना था जिसे उन्होंने स्ट्राइप्ड ट्राउजर के साथ पेयर किया था.

इन तीनों को अक्सर गर्ल्स नाइट आउट करते देखा जाता है.

सोशल मीडिया से पता चलता है कि तीनो की बॉन्डिंग बहुत गहरी है.

फैंस को इन तीनों के वायरल वीडियोज काफी पसंद आ रहे हैं.

vc:viralbhayani
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...