अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं.
हाल ही में तीनों स्टार किड्स को साथ में डिनर प्वॉइंट पर स्पॉट किया गया.
vc:viralbhayaniतीनों बचपन से ही अच्छी हैं दोस्त हैं और अक्सर ही साथ देखी जाती हैं.
तीनों के ग्लैमरस लुक की चर्चा हर तरफ है. सोशल मीडिया पर इनके फोटोज वायरल हैं.
अनन्या पांडे लाइट पर्पल कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
व्हाइट कट-आउट ड्रेस में शनाया काफी क्लासी लग रही थीं.
वहीं सुहाना ने व्हाइट कलर का ट्यूब टॉप पहना था जिसे उन्होंने स्ट्राइप्ड ट्राउजर के साथ पेयर किया था.
इन तीनों को अक्सर गर्ल्स नाइट आउट करते देखा जाता है.
सोशल मीडिया से पता चलता है कि तीनो की बॉन्डिंग बहुत गहरी है.
फैंस को इन तीनों के वायरल वीडियोज काफी पसंद आ रहे हैं.