21 Mar 2025
By: Aajtak.in
भारत में कई शानदार हिल स्टेशन हैं, जहां सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के साथ ही पर्यटकों को ठंडे मौसम का आनंद लेने का मौका देते हैं.
Credit: Freepik
जहां कुछ हिल स्टेशंस पर जाने के लिए लंबी लंबी रोड ट्रिप करनी पड़ती है, वहीं कुछ ऐसे हैं जो एयरपोर्ट के पास स्थित हैं.
Credit: Freepik
ऐसे में उन हिल स्टेशंस पर पहुंचना बहुत आसान हो जाता है. अगर आपके पास समय कम है तब भी आप फ्लाइट की मदद से वहां पहुंच कर गर्मी की छुट्टियां बिता सकते हैं.
Credit: Freepik
आज हम आपको नॉर्थ ईस्ट के 5 बेहद खूबसूरत हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां हवाई मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
Credit: Freepik
पूर्वी हिमालय में बसे गंगटोक में आपको प्रकृति, आध्यात्मिकता और रोमांच तीनों मिल सकता है. गंगटोक में आप त्सोमो झील से लेकर कंचनजंगा के शानदार नजारों तक का मजा ले सकते हैं. पेकयोंग एयरपोर्ट यहां से 30 किमी दूर स्थित है.
Credit: Freepik
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को इसकी हरी-भरी पहाड़ियों, झरनों और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है. इन विशेषताओं के कारण इसे 'ईस्ट का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. शिलॉन्ग हवाई अड्डा हिल स्टेशन को प्रमुख शहरों से जोड़ता है, जो 30 किमी दूर है.
Credit: Freepik
चाय के बागानों और कंचनजंगा पर्वतमाला के मनमोहक नजारों के लिए मशहूर दार्जिलिंग हेरिटेज और हिमालयी सुंदरता का एक बेहतरीन मिश्रण है. यूनेस्को द्वारा लिस्टिड दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे इसके आकर्षण को और बढ़ा देता है. 70 किमी दूर स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट, दार्जिलिंग तक पहुंचना आसान बनाता है.
Credit: Freepik
अरुणाचल प्रदेश में छिपा हुआ एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन तवांग है, जो अपनी शानदार मोनैस्ट्रीज, ऊंची झीलों और बर्फ से ढके लैंडस्केप्स के लिए जाना जाता है. इसके सबसे नजदीक तेजपुर एयरपोर्ट है, जो 330 किमी दूर है. हालांकि, तवांग तक पहुंचने में आपको थोड़ा वक्त लग जाएगा.
Credit: Freepik
नागालैंड की राजधानी कोहिमा, इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक हिल स्टेशन है. इसे प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल का घर भी माना जाता है. यह शहर मनोरम दृश्य और कोहिमा युद्ध कब्रिस्तान जैसी हेरिटेज स्थलों के लिए मशहूर है. 75 किमी दूर स्थित दीमापुर एयरपोर्ट यहां पहुंचना आसान बनाता है.
Credit: Freepik