1 July 2025
By: Aajtak.in
हमारे कानों में होने वाली दिक्कतों के इलाज के लिए अक्सर डॉक्टर्स गोलियों के बजाय ईयरड्रॉप्स देते हैं.
Credit: AI
कई तरह की ईयरड्रॉप्स आती हैं, जिनका लोग दिन-प्रतिदिन, बिना कोई मौसम देखे करते हैं.
Credit: AI
अगर आप नमी से भरे मॉनसून में भी ईयरड्रॉप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं.
Credit: AI
आपके लिए मॉनसून में ईयरड्रॉप्स का इस्तेमाल तुरंत रोक देना ही बेहतर होगा. ऐसा हमारा नहीं बल्कि सीनियर ENT कंसल्टेंट डॉ. राजेश धीर का कहना है.
Credit: AI
डॉ. राजेश बताते हैं कि मॉनसून के दौरान मौसम में बढ़ी हुई नमी आपके कानों को प्रभावित कर सकती है.
Credit: AI
मॉनसून के मौसम की नमी बैक्टीरिया और फंगस होने की स्थिति बनाती है, जिससे कान में इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है.
Credit: Freepik
ये इंफेक्शन कान में खुजली, रेडनेस, सूजन, वैक्स डिसचार्ज का कारण बन सकते हैं. इतना ही नहीं कभी-कभार हालत इतनी बिगड़ जाती है कि सुनाई देना भी कम हो जाता है.
Credit: Freepik
डॉ. राजेश का कहना है कि नमी ईयरवैक्स प्रोडक्शन को प्रभावित कर सकती है.
Credit: Ai
वह बोले, "नम हवा कान के मैल को नरम कर देती है, जो सूखे मौसम के दौरान जम सकती है और कान में ब्लॉकेज कर सकती है."
Credit: AI
मॉनसून के दौरान कान की परेशानियों के लिए ईयरड्रॉप्स समाधान की तरह लग सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इनमें कान में और ज्यादा नमी हो जाती है.
Credit: AI
बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्राइब किए हुए ईयरड्रॉप्स का इस्तेमाल फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.
Credit: AI
मॉनसून में आप अपने कानों को नियमित रूप से साफ करके, स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज से दूर रहकर अपने कानों को स्वस्थ रख सकते हैं.
Credit: AI