पुराने से पुराना घुटनों का दर्द हो सकता है छूमंतर, बस कर लें इस चीज का इस्तेमाल

14 Apr 2025

भारतीय खाने में की तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें से एक चक्र फूल भी है. इस मसाले का टेस्ट और खुशबू काफी स्ट्रांग होती है. नॉन वेज और बिरयानी आदि में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

इसमें काफी पावरफुल बायोएक्टिव कंपाउंड पाया जाता है जो फंगल, बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है.

चक्र फूल के फायदे

चक्र फूल में कई तरह के फ्लेवोनॉयड्स और पॉलीफेनोलिक कंपाउंड पाए जाते हैं जिस कारण इसका इस्तेमाल दवा के रूप में भी किया जाता है.

चक्र फूल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है , जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करता है. इससे डायबिटीज, कैंसर या हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.

चक्र फूल में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है. यह शरीर में होने वाली सूजन को कम करता है. इससे अर्थराइटिस और हार्ट डिजीज की समस्या में आराम मिलता है.

चक्र फूल में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं. जो शरीर को खतरनाक बैक्टीरिया और वायरस से बचाने में मदद करती हैं. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है और इंफेक्शन का खतरा कम होता है.

श्वसन संबंधित इंफेक्शन से बचने के लिए चक्र फूल काफी फायदेमंद होता है. इससे कफ, अस्थमा आदि समस्याओं से आराम मिलता है.

चक्र फूल से पीरियड्स के असहनीय दर्द को कम करने में मदद मिलती है. इसकी चाय पीने से पेट में दर्द, ऐंठन की समस्या से राहत मिलती है.

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.