68 साल की उम्र में भी युवाओं जैसा जोश, जिम में पसीना बहाते नजर आए श्री श्री रविशंकर, VIDEO

09 Apr 2025

By: Aajtak.in

दुनिया भर में मशहूर आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर अपनी बुद्धिमत्ता और प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं. 

Credit: Instagram/@gurudev

तमाम मुद्दों पर लोगों का मार्गदर्शन करने वाले गुरुदेव के आध्यात्मिक प्रवचनों की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.  

Credit: Instagram/@gurudev

हालांकि, उनकी लेटेस्ट वायरल क्लिप ने उनकी पर्सनैलिटी का एक अलग पहलू दुनिया के सामने उजागर किया. 

Credit: Instagram/@gurudev

इस वायरल वीडियो में 68 साल के गुरुदेव को जिम में हैवी वर्कआउट करते देखा जा रहा है. इस उम्र में भी वह जिस तरह से वर्कआउट कर रहे हैं उसने सबको चौंका दिया है.  

Credit: Instagram/@gurudev

वीडियो में श्री श्री रविशंकर जिम में कसरत करते हुए ताकत और फुर्तीलापन दिखा रहे हैं.

Credit: Instagram/@gurudev

आध्यात्मिक गुरु को वीडियो में जिम में रखी मशीनों पर एक्सरसाइज करते देखा गया है. वे कभी जंपिंग कर रहे हैं, तो कभी डंबल से बेंचप्रेस कर रहे हैं.  

Credit: Instagram/@gurudev

उनका इस उम्र में इतनी शिद्दत से और भारी-भारी एक्सरसाइज करना आपके जीवन में शारीरिक फिटनेस के महत्व को दर्शाता है.

Credit: Instagram/@gurudev

इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है. कई यूजर्स ने श्री श्री रविशंकर की फिटनेस के प्रति कमिटमेंट की भी तारीफ की है.    

Credit: Instagram/@gurudev

बता दें, रोजाना एक्सरसाइज आपको कई तरह की बीमारियों से दूर रखती है और आपको बढ़ती उम्र में भी फिट रहने का मौका देती है.

Credit: Instagram/@gurudev