श्रीलंका ने भारतीयों को दिया बड़ा तोहफा, घूमने का सुनहरा मौका, कितना होगा खर्चा?

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. श्रीलंका भारतीयों पर्यटकों को भी खूब भाता है.

अगर आप भी श्रीलंका जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. श्रीलंका ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री टैवल की अनुमति दे दी है यानी अगर आपके पास वीजा नहीं है फिर भी आप श्रीलंका की यात्रा कर सकते हैं.

श्रीलंका ने दिया तोहफा

अगर आप श्रीलंका जाना चाहते हैं तो वहां जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर और अप्रैल के मध्य तक है. इस दौरान श्रीलंका का मौसम सुहाना होता है और आपको बारिश और सर्दी का सामना नहीं करना पड़ता.

कब जाएं श्रीलंका?

कोलंबो- राजधानी कोलंबो में म्यूजियम, समुद्र, मंदिर जैसे सभी आकर्षण है. यहां एक तैरता बाजार, Pettah भी है. 

श्रीलंका में कहां घूमे?

कोलंबो में आप आयुर्वेदिक स्पा का आनंद भी ले सकते हैं. प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी कोलंबो बहुत अच्छी जगह है.

कैंडी श्रीलंका की सांस्कृतिक राजधानी कही जाती है क्योंकि यहां नेशनल म्यूजियम, टेंपल ऑफ सेक्रेड टूथ Relic और कई आकर्षक जगहें हैं.

कैंडी

शहर के बीचोंबीच कैंडी झील है जो श्रीलंका की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. चारों तरफ से चाय के बागान और पहाड़ों से घिरा कैंडी बेहद खूबसूरत है.

 गाले शहर पर्यटकों का फेवरेट शहरी डेस्टिनेशन है. गाले के कांच से चमकते समुद्री किनारे वहां की खासियत हैं. यहां की नदियों में आप बोट ट्रिप कर सकते हैं और डॉल्फिन और व्हेल देख सकते हैं.

गाले

याला नेशनल पार्क में आप रियल लाइफ जंगलबुक का आनंद उठा सकते हैं. 1268 स्क्वॉयर किमी में फैला यह पार्क परिवार के साथ जाने के लिए बेस्ट जगह है.

याला नेशनल पार्क

स्तूप, मठों और पवित्र स्थलों के लिए प्रसिद्ध अनुराधापुरा में 2000 साल पहले महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यहां का महोबोधि वृक्ष दुनिया के सबसे पुराने पेड़ों में से एक है.

अनुराधापुरा

दिल्ली से कोलंबो की एक तरफ की फ्लाइट में आपको कम से कम 10-15 हजार का खर्चा आएगा. 

श्रीलंका घूमने का खर्चा कितना?

श्रीलंका में अगर आप कम से कम सात दिन रुकते हैं तो घूमने और होटल का किराया मिलाकर करीब 58 हजार रुपये आपको खर्च करने होंगे. 

श्रीलंका घूमने का खर्चा कितना?