विजय देवरकोंडा ने हरी-सब्जियां और मीट खाकर पाई फिटनेस, लेते हैं ऐसी डाइट
(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) साउथ के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं.
विजय देवरकोंडा की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. उनके इंस्टाग्राम पर 12.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
विजय कुछ समय पर लाइगर मूवी में नजर आए जिसमें उनकी फिटनेस देखने लायक थी.
विजय की बॉडी एथलेटिक है और उनके सिक्स पैक एब्स भी हैं.
विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, "अच्छी नींद, हेल्दी फूड और वर्कआउट" से वह फिट रहते हैं.
विजय हमेशा कैलोरी काउंट करके खाते हैं. उनका प्रोटीन इंटेक सही रहता है. वह शुगर और नमक खाना अवोइड करते हैं.
विजय हरी सब्जियां काफी अधिक खाते हैं और वह सभी को खाने की सलाह देते हैं. मीट भी उनकी डाइट में शामिल होता है.
विजय डाइट में जूस और फल भी एड करते हैं.
विजय पानी काफी अधिक पीते हैं, इससे हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती हैं.
विजय मसल्स टोन करने के लिए वेट ट्रेनिंग करते हैं.
विजय इसके अलावा वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट और अन्य स्पोर्ट खेलते हैं और यही उनका फिटनेस सीक्रेट है.