4 January 2023

विजय देवरकोंडा ने हरी-सब्जियां और मीट खाकर पाई फिटनेस, लेते हैं ऐसी डाइट

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)
(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) साउथ के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. 

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय देवरकोंडा की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. उनके इंस्टाग्राम पर 12.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय कुछ समय पर लाइगर मूवी में नजर आए जिसमें उनकी फिटनेस देखने लायक थी.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय की बॉडी एथलेटिक है और उनके सिक्स पैक एब्स भी हैं.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, "अच्छी नींद, हेल्दी फूड और वर्कआउट" से वह फिट रहते हैं.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय हमेशा कैलोरी काउंट करके खाते हैं. उनका प्रोटीन इंटेक सही रहता है. वह शुगर और नमक खाना अवोइड करते हैं.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय हरी सब्जियां काफी अधिक खाते हैं और वह सभी को खाने की सलाह देते हैं. मीट भी उनकी डाइट में शामिल होता है.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय डाइट में जूस और फल भी एड करते हैं.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय पानी काफी अधिक पीते हैं, इससे हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती हैं.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय मसल्स टोन करने के लिए वेट ट्रेनिंग करते हैं.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)

विजय इसके अलावा वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट और अन्य स्पोर्ट खेलते हैं और यही उनका फिटनेस सीक्रेट है.

(Credit: Instagram/Vijay Deverakonda)