साउथ मूवीज की जानी- मानी एक्ट्रेस प्रिया वासुदेव मणि (Priya Vasudev Mani) को प्रियामणि नाम से जाना जाता है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक प्रियामणि को हाल ही में 'जवान' मूवी में देखा गया है. वह मूवी में गर्ल गैंग का हिस्सा थीं.
Credi: Instagram
प्रियामणि 39 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
Credi: Instagram
प्रियामणि के 2 बच्चे भी हैं लेकिन वह उन बच्चों की बायोलॉजिकल मां नहीं हैं. दोनों बच्चे उनके पति मुस्तफा की पहली पत्नी के हैं.
Credi: Instagram
प्रियामणि फिटनेस के लिए जिम जाकर एक्सरसाइज करती हैं जिसमें 1 घंटे का वेट ट्रेनिंग और कार्डियो सेशन शामिल होता है.
Credi: Instagram
प्रियामणि को रनिंग करना काफी पसंद है. वह ट्रेडमिल पर 30 मिनट रनिंग भी करती हैं.
Credi: Instagram
प्रियामणि कैलोरी बर्न के लिए हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज करती हैं.
Credi: Instagram
प्रियामणि योग की काफी बड़ी फैन हैं इसलिए वह रोजाना योग भी करती हैं.
Credi: Instagram
प्रियामणि कैमरे पर स्वस्थ दिखने के लिए क्लीन डाइट लेती हैं. डाइट में होल ग्रेन, हरी सब्जियां, दाल आदि शामिल होता है.
Credi: Instagram
प्रियामणि रोजाना सुबह एक गिलास काढ़ा पीती हैं जिससे उनका डाइजेशन सही रहता है.
Credi: Instagram
प्रियामणि रोजाना तीन पीस सूखे आंवला, ड्राई फ्रूट्स भी सुबह-सुबह खाती हैं. इसके अलावा हफ्ते में तीन दिन मुसली और ड्राईफ्रूट भी खाती हैं.
Credi: Instagram