सोनम कपूर की अच्छी स्किन
और बालों का राज़
सोनम कपूर अपनी स्किन का बहुत खयाल रखती हैं. वो हर दिन क्लिनसिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग का स्टेप फॉलो करती हैं.
सोनम जब भी घर से बाहर निकलती हैं वो सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हैं.
सोनम केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का कम से कम इस्तेमाल करती हैं. वो स्किन पर घरेलू नुस्खे आजमाती हैं.
ग्लोइंग स्किन के लिए सोनम घर पर बेसन और दही का बना ऑर्गेनिक फेस मास्क लगाती हैं.
सोनम एस्ट्रिंजेंट के लिए दूध का इस्तेमाल करती हैं. स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए सोनम रोज नारियल पानी पीती हैं.
सोनम ने एंटी-एजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है. सोनम का मानना है कि 30 साल के बाद ये प्रोडक्ट जरूरी हो जाते हैं.
सोनम स्किन के साथ बालों का भी खास खयाल रखती हैं. किसी भी टूल के इस्तेमाल से पहले वो बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट लगाती हैं.
बालों कों प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाने के लिए सोनम महीने में दो बार तेल लगाती हैं. वो बादाम और नारियल के तेल में शिकाकाई मिलाकर बालों में लगाती हैं.
बालों और स्किन को सुंदर बनाए रखने के लिए सोनम का एक खास राज़ है. वो हर किसी को हेल्दी खाने और खुश रहने की सलाह देती हैं.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'बिग बॉस 19' स्टार Ashnoor Kaur पीती हैं ये खास मॉर्निंग ड्रिंक, स्किन को बनाती है बेदाग
सोने से पहले चेहरे पर करें इस 'जादुई' तेल की मसाज, सुबह चेहरे पर दिखने लगेगा ग्लो!
टूटते-झड़ते बालों से हैं परेशान? घर पर बनाएं यह आसान कोरियन हेयर सीरम
क्या पेशाब करने के तुरंत बाद पीना चाहिए पानी? जानकर हो जाएंगे सावधान!