07 Mar 2025
By: Aajtak.in
सोनम कपूर को फैशन इंडस्ट्री में स्टाइल आइकन की तरह देखा जाता है. वह जब भी रेड कार्पेट पर कदम रखती हैं तभी फैंस के सामने कुछ नया पेश करने की कोशिश करती हैं.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
उनके आउटफिट्स इतने यूनिक होते हैं कि सभी देखते रह जाते हैं. ज्यादातर हर बार अपने स्टाइलिश लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली सोनम ने फिर एक बार कुछ ऐसा किया जो लाइमलाइट लूट ले गया.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
एक्ट्रेस एक इवेंट में गाउन पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद हसीन लग रही थीं. हालांकि, जो एक चीज चर्चा में है वह सोनम का नेकलेस पहनने का नया तरीका है.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
सोनम ने इवेंट के लिए स्ट्रैपी स्लीव्स वाला गाउन चुना, जिसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. एक्ट्रेस का यह वाइट गाउन हैंड पेंटेड था. इसे फ्लोरल पैटर्न से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
इस गाउन में सोनम की खूबसूरती को निखारने का काम हार्ट शेप ब्रालेट कर रहा था. सितारों से सजे इस ब्रालेट को गाउन के अपर पोर्शन में अटैच किया गया था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
इस ब्रालेट के एंड्स पर सिल्वर थ्रेड्स लगे थे, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहे थे. बाकी नीचे सोनम का बॉडी फिट गाउन उन्हें अपने बॉडी कर्व्स फ्लॉन्ट करने का मौका दे रहा था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
गाउन के एंड्स को थ्रेड्स से डेकोरेट किया गया था. सोनम ने इसके साथ मैचिंग वाइट स्कार्फ भी कैरी किया.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
सोनम ने आउटफिट के साथ डायमंड रिंग, पर्ल चोकर, स्टड इयररिंग्स के साथ ही एक नेकपीस बैक में कैरी किया जो उनके लुक को यूनिक बना रहा था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
इस चेन वाले नेकपीस में एक डायमंड पेंडेंट था, जिसके साथ पर्ल टैसल भी अटैच किया गया था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
हसीना का स्लीक बन वाला हेयरस्टाइल और परफेक्ट मेकअप उन्हें और ज्यादा बेहतरीन लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor