सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रविवार 23 जून को शादी रजिस्टर करा ली.
Credit- Instagram
दोनों ने बांद्रा स्थित अपने घर पर शादी के बाद मुंबई के एक रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें सलमान खान, काजोल, रवीना टंडन, सायरा बानो, अनिल कपूर समेत बॉलीवुड की तमाम नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया.
Credit- Instagram
सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में 'हीरामंडी' से अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, शर्मिन शेगल ने भी हिस्सा लिया.
Credit- Instagram
सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में अदिति राव हैदरी अपने मंगेतर एक्टर सिद्धार्थ के साथ रिसेप्शन में दिखीं. इस दौरान अदिति हरे रंग का फ्लोरल सरारा सूट पहने दिखीं.
Credit- Instagram
कानों में झुमका पहने अदिति हमेशा की तरह ग्लो करती दिखीं. मिडिल पार्टेड खुले बालों के साथ अदिति ने अपने मेकअप को काफी लाइट रखा था और माथे पर छोटी बिंदी लगाई थी.
Credit- Instagram
सोनाक्षी के रिसेप्शन में हीरामंडी में 'आलमजेब' का रोल निभाने वालीं शर्मिन पति अमन मेहता के साथ पहुंचीं. इस दौरान कपल एकसाथ काफी खूबसूरत लग रहा था.
Credit- Instagram
अपनी को-स्टार की शादी में शर्मिन ने व्हाइट रंग की साड़ी को गोल्डन रंग के शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर-अप किया था.
Credit- Instagram
शर्मिन की खूबसूरत साड़ी पर गोल्डन रंग के फूल बने थे जिनसे साड़ी का लुक उभरकर सामने आ रहा था. शर्मिन ने हाथ में गोल्डन रंग का मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किया था और बालों को खुला छोड़ा था.
Credit- Instagram
सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में हीरामंडी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पति अली फजल के साथ पहुंचीं. प्रेग्नेंट ऋचा चड्ढा ने इस दौरान काफी कंफर्टेबल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट पहना था.
Credit- Instagram
ऋचा और अली दोनों ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. रिचा ब्लैक रंग का पटियाला सूट पहने दिखीं जिसपर ऑफ व्हाइट रंग की लाइनिंग थीं. क्लासिक फुटवियर पहने रिचा ने हैवी मेकअप कैरी किया था.
Credit- Instagram
संजय लीला भंसाली की चर्चित वेब सीरीज हीरामंडी में सोनाक्षी ने फरीदन, अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान, रिचा चड्ढा ने लज्जो, शर्मिन शेगल ने आलमजेब का किरदार निभाया था.
Credit- Instagram