7 Apr 2024
Credit: getty Images
पेट का बाहर निकलना आजकल काफी कॉमन हो गया है. वजन कम करने की कोशिश करने वाले ज़्यादातर लोग सबसे पहले अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं.
Credit: Instagram
पेट की चर्बी सिर्फ आपके लुक्स से जुड़ी नहीं होती, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक होती है. सिर्फ मोटे या ज़्यादा वजन वाले लोगों में ही नहीं, बल्कि पतले पेट वाले पतले लोगों में भी पेट की चर्बी होती है.
Credit: Instagram
कुछ चर्बी आपकी स्किन के ठीक नीचे होती है जो दिखाई देती है लेकिन कई बार यह आपके फेफड़ों, लिवर, किडनी और दिल के आस-पास गहराई में होती है.
Credit: Instagram
अंदर की गहराई में मौजूद चर्बी को विसरल फैट कहते हैं जो सभी के लिए समस्या होती है. यह देखने में महसूस नहीं होती और कड़क होती है.
Credit: Instagram
स्टडी के मुताबिक, ज़्यादातर लोगों में शरीर की लगभग 90 प्रतिशत चर्बी नरम होती है और बची हुई 10 प्रतिशत चर्बी सख्त होती है. इस प्रकार की चर्बी आपकी त्वचा के ठीक नीचे होती है और आपको गर्म रखती है और आपके शरीर के लिए एनर्जी का सोर्स होती है.
Credit: Instagram
नरम चर्बी (सबकटेनियस फैट), त्वचा के ठीक नीचे होती है. यह चर्बी आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करने और अंगों को सहारा देने में मदद करती है. इसे छूकर देख सकते हैं.
Credit: Instagram
पेट की कठोर चर्बी को विसरल फैट के रूप में जाना जाता है जो आपके अंगों के आस-पास स्थित होती है और यह नरम पेट की चर्बी से ज़्यादा हानिकारक होती है.
Credit: Instagram
पेट की नरम चर्बी के विपरीत, आप पेट की कठोर चर्बी को नहीं देख सकते क्योंकि वे त्वचा के नीचे गहराई में स्थित होती है.
Credit: Instagram
विसरल फैट हार्मोन असंतुलन और सूजन पैदा करने वाले पदार्थ पैदा करती है, जो समय के साथ शरीर में सूजन पैदा कर सकती है और पुरानी बीमारी के जोखिम को बढ़ा सकती है.
Credit: Instagram
शरीर में अधिक विसरल फैट का जमाव हानिकारक है क्योंकि यह हाई ब्लडप्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, हार्ट डिसीज, टाइप 2 डायबिटीज और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा है.
Credit: Instagram
सेलेब्रिचटी कोच योगेश भटेजा ने बताया, ''रिफाइंड कार्ब्स, चीनी, सैचुरेटेड और ट्रांस फैट कम खाएं. लीन प्रोटीन, फल, सब्जियां, साबुत अनाज और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट का सेवन बढ़ा सकते हैं. इससे पेट की चर्बी कम होगी.'
Credit: Instagram
एक सप्ताह में 500 ग्राम फैट कम करने के लिए 7 दिन तक रोजाना शरीर की जरूरत से 500 कैलोरी कम खाएं और फिजिकल एक्टिविटी करें.
Credit: Instagram