12 march 2025
सोफे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं. ऐसे में बाजार से महंगे ड्राई क्लीनर्स को बुलाकर उन्हें साफ करवाना पड़ता है.
लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हें, जिससे सोफे को क्लीन करके उसे नया जैसा बना सकते हैं
इंस्टाग्राम पर homedecormagic नाम के अकाउंट से सोफा की सफाई का एक वीडियो शेयर किया गया है.
Credit: Credit name
वीडियों के मुताबिक इसके लिए आपको एक बड़े बाउल में गर्म पानी लेना है.
इसमें आधे से एक चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
फिर एक पुरानी स्टील की कटोरी लें और एक पुराना टॉवल इसके ऊपर लपेट लें.
z
अब गंदे सोफे को साफ करने के लिए टॉवल लपेटी हुई कटेरी को साबुन और गर्म पानी के लिक्विड में डुबोएं.
z
अब इससे अपने सोफे पर जगह-जगह रगड़कर अपने सोफे की सफाई करें.
z
आप देखेंगे कि सोफे की जो भी गंदगी है वो टॉवल में आ जाएगी और आपके सोफे एकदम नए के जैसे चमकने लगेंगे.
z