cropped MixCollage 20 Nov 2024 03 48 PM 3153ITG 1732165116890

रात भर अंजीर को पानी में भिगोकर सुबह पी लें इसका पानी, इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

AT SVG latest 1
gettyimages 1493474158 612x612ITG 1732110419322

क्या आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर अपने मेटाबॉलिज्म को तेज करना चाहते हैं.

food

इस आर्टिकल में हम आपको एक सुपरफूड के बारे में बताएंगे जो एक-साथ आपकी कई परेशानियां दूर कर सकता है. 

gettyimages 1372243959 612x612ITG 1732110581713

अपने शरीर को कुछ बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ पहुंचा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं अंजीर की जिसे इंग्लिश में ड्राई फिग्स कहा जाता है. 

gettyimages 973334510 612x612ITG 1732110579854

अंजीर के फायदे इतने हैं जिसकी वजह से इसे आपको अपने नियमित आहार का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए, भले ही इसे बादाम या किशमिश जितना व्यापक रूप से नहीं खाया जाता है. 

gettyimages 1257849422 612x612 2ITG 1732110575672

अंजीर में फाइबर, विटामिन (जैसे विटामिन ए, बी6 और के), खनिज (जैसे कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम) और एंटीऑक्सिडेंट समेत आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. ये पोषक तत्व हड्डियों के स्वास्थ्य, इम्युनिटी तेज करते हैं और ऊर्जा भी देते हैं. 

GettyImages 1164913186ITG 1732110891212

अंजीर में मौजूद हाई फाइबर पाचन में सहायता करता है, यह पेट को साफ करता है और कब्ज से राहत दिलाता है. 

stomach getty 5 sixteen nine 1

अंजीर को भिगोने से उन्हें पचाना आसान हो जाता है जो संवेदनशील पाचन तंत्र वाले लोगों के लिए खासा फायदेमंद तरीका है. 

weight loss 3

भीगे हुए अंजीर खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है क्योंकि इसमें फाइबर होता है. फाइबर आपका पेट लंबे समय तक पेट भरा रखता है जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं और आपका वजन नियंत्रित रहता है.

cropped WhatsApp Image 2024 11 20 at 71301 PMITG 1732110255629

अंजीर के ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आप 2 से 3 अंजीर को पहले अच्छे से पानी से साफ कर लें और फिर रात भर के लिए एक कप पानी में भिगोकर छोड़ दें. इसके बाद सुबह खाली पेट अंजीर के साथ ही उसके पानी का भी सेवन कर लें.

MixCollage 20 Nov 2024 03 48 PM 3153ITG 1732110263707

अंजीर के इस पानी में पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन ए व बी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो एजिंग तेज करने वाले मुक्त कणों को बेअसर और स्वस्थ कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद करते हैं जिससे आपका शरीर और स्किन दोनों लंबे समय तक जवान रहती है.