1 Feb, 2023 By: Mradul Singh Rajpoot

2 बच्चों की मां है ये 48 साल की महिला बॉडीबिल्डर, बताया यंग दिखने का राज

हाउस वाइफ से प्रोफेशनल डीजे बनीं किरण डेंबला (Kiran dembla) की उम्र 48 साल है.

Credit: Instagram

किरण डेंबला सेलेब्रिटी फिटनेस कोच हैं और कई सेलेब्स को ट्रेनिंग भी देती हैं.

Credit: Instagram

बॉडी बिल्डर और फिटनेस आइकन के रूप में पहचान बनाने वाली किरण डेंबला ने अपना 24 किलो वजन घटाया था.

Credit: Instagram

किरण डेंबला 2 बच्चों की मां हैं. बेटी की उम्र 24 साल और बेटे की उम्र 19 साल है.

Credit: Instagram

फिटनेस के साथ 48 की उम्र में अपनी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. फैंस कॉमेंट करके उनसे उनका स्किन रूटीन पूछते हैं.
 

Credit: Instagram

किरण डेंबला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना स्किन रूटीन शेयर किया है जिसमें बताया है कि 48 की उम्र में उनकी ग्लोइंग स्किन का राज क्या है?

Credit: Instagram

किरण डेंबला ने बताया कि वह सुबह उठकर सबसे पहले फेस वॉश करती हैं.

Credit: Instagram

फेस वॉश के बाद वह सीरम लगाती हैं और उसके बाद सनस्क्रीन लगाती हैं.

Credit: Instagram

नहाने के बाद या दोपहर में फिर से सनस्क्रीन यूज करती हैं.

Credit: Instagram

सोने से पहले वह अपने फेस को पूरी तरह से क्लीन करती हैं और नाइट क्रीम लगाने के बाद सोने जाती हैं.

Credit: Instagram

किरण डेंबला ने आगे बताया कि इसके अलावा अच्छी डाइट, वर्कआउट करें, स्ट्रेस ना लें और हमेशा खुश रहें. इससे स्किन हमेशा हेल्दी रहेगी.

Credit: Instagram

किरण डेंबला ने बताया कि डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर ही कोई प्रोडक्ट का यूज करें.

Credit: Instagram