फैट बर्न करना अब आसान, अपनाएं ये 6 डेली हैबिट्स और देखें कमाल!

01 May 2025

By: Aajtak.in

आज कल हर कोई फिट और एक्टिव रहने के लिए वजन घटाना चाहता है, जिसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं.

Credit: Freepik

वजन घटाने के लिए जहां कुछ लोग जिम में घंटों एक्सरसाइज करते हैं, वहीं कुछ लोग जमकर डाइटिंग करते हैं. 

Credit: Freepik

हालांकि, इतना सब करने के बाद भी बहुत से लोगों का वजन कम नहीं हो पाता है. 

Credit: Freepik

अगर आपका वजन भी कम नहीं हो पा रहा है तो हम आज आपको 6 आदतें बताएंगे जिन्हें अपना कर आप आसानी से वजन घटा सकते हैं.

Credit: Freepik

अपने दिन की शुरुआत एक गिलास पानी से करने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है और टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद मिलती है. हाइड्रेशन फैट लॉस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह आपके एनर्जी लेवल को बढ़ाता है, भूख को कम करता है और आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है. 

सुबह उठते ही पिएं पानी

Credit: Freepik

खाने में प्रोटीन शामिल करने से मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है, क्रेविंग कम होती हैं और लीन मसल्स बनती हैं, जो फैट बर्निंग प्रॉसेस को बूस्ट करती हैं.

हर मील में लें प्रोटीन

Credit: Freepik

यह सिंपल सा बदलाव समय के साथ बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है. सीढ़ियां चढ़ने से कई मसल ग्रुप्स एक्टिव होते हैं, हार्ट हेल्थ में सुधार होता है और एक्सेस कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. यह एक्सरसाइज के लिए एक्स्ट्रा टाइम निकाले बिना आपकी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने का एक आसान तरीका है. 

लिफ्ट के बजाय करें सीढ़ियों का इस्तेमाल

Credit: Freepik

नींद की कमी आपके हार्मोंस को डिस्टर्ब करती है, जिससे फैट लॉस करना मुश्किल हो जाता है. फैट कम करने के लिए नींद जरूरी है क्योंकि यह शरीर के मेटाबोलिक फंक्शंस को स्पोर्ट करती है और घ्रेलिन और लेप्टिन जैसे हंगर हार्मोंस को कंट्रोल करने में मदद करती है. हर रात 7-9 घंटे की नींद लें.

अच्छी और पर्याप्त नींद लें

Credit: Freepik

आप क्या खाते हैं, इस पर नजर रखने का मतलब यह नहीं है कि आपको स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी है, लेकिन इससे आपको ये बात ध्यान रखने में मदद मिल सकती है कि आप क्या खा रहे हैं. यह एक आसान आदत है जिससे आपको ट्रैक पर बने रहने और ज्यादा खाने से बचने में मदद कर सकती है.

 कैलोरी इंटेक का रखें ध्यान

Credit: Freepik

खाना खाने के बाद 10 मिनट की तेज वॉक डाइजेशन में मदद कर सकती है और फैट लॉस को बढ़ावा दे सकती है. यह डेली फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाने का आसान तरीका है और यह बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल करने, सूजन को रोकने और एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद कर सकता है.

वॉकिंग को करें शामिल

Credit: Freepik