14 aug. 2025
Photo:Shruti Haasan/instagram
सेलेब्स के खूबसूरत और मजबूत बाल देखकर सबको लगता है कि उन्होंने इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स या पार्लर में कोई ट्रीटमेंट लिया होगा.
Photo:Shruti Haasan/instagram
कई सेलेब्स आज भी अपने बालों की देखभाल के लिए पुराना तरीका ही अपनाते हैं.
Photo:Shruti Haasan/instagram
साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन भी उन्हीं में से एक हैं. उनके लंबे, घने और काले बाल फैंस को काफी पसंद हैं, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने अपने सुंदर बालों का सीक्रेट शेयर किया है.
Photo:Shruti Haasan/instagram
जिसमें उन्होंने बताया है कि वो बाल धोने से पहले अपने बालों पर तिल का तेल लगाती हैं.
Photo:Shruti Haasan/instagram
श्रुति कहती हैं कि वो तेल को रात भर लगा रहने देती हैं और अगली सुबह धो लेती हैं.
Photo:Shruti Haasan/instagram
डर्मेटोलॉजिस्ट स्मृति नास्वा सिंह के अनुसार, तिल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद है.इसमें ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं जो स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं.
Photo:AI generated
'इसके अलावा, तिल का तेल विटामिन B1, कैल्शियम, कॉपर, आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स से भरपूर होता है जो बालों को हेल्दी और घने बनाने में मदद करते हैं.'
Photo:AI generated
'इस तेल की एक खासियत यह भी है कि यह लगभग सभी तरह के बालों के लिए फिट है.'
Photo:freepik
'इसे आप सीधे लगा सकते हैं या नारियल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं.'
Photo:AI generated