शराब-सिगरेट जैसे हर नशे से मिल सकता है छुटकारा, प्रेमानंद महाराज ने बताया तरीका!

17 Apr 2025

By: Aajtak.in

शराब, ड्रग्स, सिगरेट या किसी भी तरह के नशे के आदि होकर ना जाने कितने लोग अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं. 

Credit: Freepik

यहां तक कि नशे की लत के चलते बहुत से लोग तो अपनी जान तक से हाथ धो बैठते हैं.     

Credit: Freepik

नशे की बुरी आदत से बहुत से लोग छुटकारा पाना चाहते हैं और कोशिश भी करते हैं, लेकिन अक्सर असफल हो जाते हैं.  

Credit: Freepik

नशे की लत से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाने का आसान और सरल तरीका वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बताया. 

Credit: Freepik

प्रेमानंद महाराज के अनुसार,'लोगों को भ्रम हो गया है कि भांग, गांजा, चिलम या शराब में एक आनंद है. आनंद के प्रलोभन ने लोगों को किसी ना किसी नशे से जोड़ा है.' 

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'जब लोग नशा करते हैं तो उनकी बुद्धि शिथिल (जिसमें और शक्ति न रह गई हो) हो जाती है और उसी को नशे के आदि लोग आनंद समझने की भूल करते हैं.' 

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'धीरे-धीरे लोग इस शिथिलता के आदि हो जाते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वे इसके बिना जी नहीं सकते और उस स्थिति में वह इंसान बुरी आदतों से ग्रस्त हो जाता है.'

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'जब तक समाज में इस बात का प्रचार नहीं किया जाएगा कि नशा आनंद नहीं नशा नास का कारण है, नशा दुख देने वाला है, जो तुम्हारे आनंद को खत्म करता है, तब तक कोई सुधरने वाला नहीं.'

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'सच में आनंद लेने के लिए भगवान की शरण में जाना, शास्त्रों का पाठ करना, गुरु की आज्ञा के अनुसार काम करना जरूरी है.'

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'जब तक कोई चाहेगा नहीं कि हम नशा मुक्त हों, तब तक किसी की सामर्थ्य नहीं है कि किसी को नशा मुक्त किया जा सके.'

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'जब कोई चाह ले कि मैं बुरी जगह फंस गया हूं और मुझे यहां से किसी भी तरह निकलना है तो भगवान किसी ना किसी रूप में आकर उसकी मदद जरूर करते हैं.'

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'नशे के आदि हो चुके लोगों को सबसे पहले सत्संग मिलना चाहिए क्योंकि उनका इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि वह गलत आचरण में हैं और उन्हें यह आदतें छोड़नी चाहिए..फिर वो छोड़ सकते हैं.'

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__

'आनंद प्रभु के चरणों में है और लोगों को उसकी शरण लेना बहुत जरूरी है. जब प्रभु की शरण में उन्हें आनंद मिलेगा तो उनका मन शांत हो जाएगा.'

Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__