दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं श्रद्धा कपूर का खास DIY मेकअप रिमूवर, मिलेंगे कई फायदे

30 Apr 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की दमदार अदाकारों में शुमार श्रद्धा कपूर अपनी सादगी के लिए प्रशंसकों के बीच अक्सर चर्चा में रहती हैं. 

Credit: Instagram

श्रद्धा की स्किन बहुत सेनसिटिव है. ऐसे में बिजी शेड्यूल के बावजूद श्रद्धा हमेशा अपनी स्किन का पूरा ध्यान रखती हैं क्योंकि उनकी सेंसेटिव स्किन को केयर की जरूरत होती है. 

Credit: Instagram

यही वजह है कि वह डेली लाइफ में मेकअप प्रोडक्ट्स से दूर रहना पसंद करती हैं. हालांकि, उन्हें शूटिंग और प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान मेकअप करना पड़ता है.

Credit: Instagram

हालांकि, वह रात में सोने से पहले अपना मेकअप जरूर हटाती हैं और चेहरा भी धोती हैं.

Credit: Instagram

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था, "मैं रात में सोने से पहले अपना चेहरा जरूर साफ करती हूं. मैं इसके लिए कैमोमाइल बटर का इस्तेमाल करती हूं. इससे मेकअप हटाना बहुत आसान है, जिससे स्किन  मुलायम होती है."

Credit: Instagram

कैमोमाइल बटर कम समय में श्रद्धा की स्किन को रिजेव्यू नेट करने में मदद करता है. यह त्वचा को मुलायम बनाता है और साथ ही उसे मॉश्चेराइज भी रखता है. 

Credit: Instagram

श्रद्धा कपूर जैसा नैचुरल मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आपको 1 टीस्पून कैमोमाइल बटर की जरूरत होगी. फिर इसे अपनी स्किन पर धीरे-धीरे मालिश करें. 

Credit: Instagram

मसाज के बाद आपके हाथ की गर्मी से आपका मेकअप पिघल जाएगा. फिर एक टिश्यू लें और अपनी त्वचा से सारा बटर और मेकअप पोंछ लें. फिर, अपना चेहरा धो लें.

Credit: Instagram

कैमोमाइल बटर ना केवल आपकी स्किन के लिए बल्कि पेट की समस्याओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. 

Credit: Instagram

यह मुंहासों को कम करने और आपके चेहरे को हेल्दी रखने में भी मदद करता है. यह आपकी स्किन टोन को इवन भी रखता है. 

Credit: Instagram