श्रद्धा कपूर की तरह चमकेगा चेहरा, फॉलो करें उनकी 3 आसान टिप्स

5 AUG 2025

Photo: Instagram/@shraddhakapoor

नो-मेकअप और बिना फिल्टर की फोटोज के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सुर्खियों में रहती हैं. फैंस उनकी इसी सादगी के दीवाने हैं, लेकिन हर कोई उनकी इस खूबसूरती के पीछे का राज जानना चाहता है.

Photo: Instagram/@shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर उन हीरोइनों में से हैं जो अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. हर किसी का यही सवाल है कि वो इतनी हेल्दी स्किन को कैसे मेंटेन करके रखती हैं.

Photo: Instagram/@shraddhakapoor

एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया था कि हेल्दी स्किन को बनाए रखने के लिए वो कुछ ब्यूटी हैक फॉलो करती हैं. आप भी इन आसान टिप्स को फॉलो करके हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

Photo: Instagram/@shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना खूब सारा पानी पीती हैं ताकि स्किन ड्राई न हो और फ्रेश बनी रहे.

स्किन के लिए हाइड्रेशन जरूरी

Photo: AI-generated

पानी के अलावा एक्ट्रेस खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पूरे दिन में एक टाइम पर जरूर नारियल पानी पीती हैं. नारियल पानी स्किन पर उम्र के निशानों के छुपाने में भी कारगार होता है.

नारियल पानी का जादू

Photo: AI-generated

'आशिकी 2' गर्ल साफ सुथरा खाना खाती हैं और जंक फूड खाने से बचती हैं. श्रद्धा का मानना है कि हेल्दी डाइट का सीधा असर उनके चमकते चेहरे पर नजर आता है.

क्लीन और बैलेंस्ड डाइट लें

Photo: Instagram/@shraddhakapoor

स्किन केयर के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि श्रद्धा कभी भी मेकअप लगाकर नहीं सोतीं. सोने से पहले रात में चेहरा क्लीन करना उनके डेली रूटीन का अहम हिस्सा है.

मेकअप के बिना सोना

Photo: Instagram/@shraddhakapoor

आखिरी सबसे अहम चीज ये है कि दिन में बिना सनस्क्रीन लगाए श्रद्धा कपूर अपने घर से बाहर नहीं निकलती हैं.

सनस्क्रीन लगाना जरूरी

Photo: Instagram/@shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर सिंपल स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं. लेकिन उनका मानना है कि रेगुलर केयर से स्किन चमकदार बनी रहती है.

सादगी में खूबसूरती

Photo: Instagram/@shraddhakapoor