लॉन्ग वीकेंड पर दोस्तों के साथ प्लान करें ट्रिप, दिल्ली के पास की इन जगहों पर जाएं घूमने

5 Aug. 2025

Photo: AI

लॉन्ग वीकेंड आराम करने, घूमने-फिरने और खुद को तरोताजा करने का सुनहरा मौका होते हैं, वह भी बिना ज्यादा छुट्टियां लिए.

Photo: AI

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के आसपास 250 किमी के दायरे में कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप परिवार, दोस्तों या अकेले भी छोटा ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Photo: AI

चाहे आपको झील के किनारे सुकून भरे पल बिताने हों, जंगल सफारी का मजा लेना हो या पुराने मंदिरों की सैर करनी हो, हर तरह के घूमने वालों के लिए यहां कुछ न कुछ खास है.

Photo: AI

तो आइए जानते हैं दिल्ली के आस-पास की उन खास जगहों के बारे में, जहां आप अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं.

Photo: AI

राजस्थान का नीमराना दिल्ली से करीब 130 किमी दूर है. यह किला 15वीं सदी का है और यहां आकर आप इतिहास और शाही माहौल का आनंद ले सकते हैं. आप इस किले में ठहर सकते हैं और हेरिटेज वॉक व जिपलाइन जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं.

नीमराना (राजस्थान)

Photo: AI

मथुरा-वृंदावन की दूरी दिल्ली से लगभग 180 किमी है. अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो मथुरा-वृंदावन आपके लिए बेस्ट है. यहां आपको भगवान श्रीकृष्ण के कई फेमस मंदिर देखने को मिलेंगे.

मथुरा-वृंदावन (UP)

Photo: AI

हिमाचल में बसा नाहन दिल्ली से लगभग  248 किमी की दूरी पर है. यहां पर एक प्यारा से हिल स्टेशन है, जहां मौसम काफी सुहावना रहता है और भीड़ भी कम होती है. यहां आप रेणुका झील के किनारे टहल सकते हैं, पुराने मंदिर देख सकते हैं या पहाड़ों में सुकून का पल बिता सकते हैं.

नाहन (हिमाचल प्रदेश)

Photo: AI

उत्तराखंड में बसा हरिद्वार दिल्ली से लगभग 220 किमी की दूरी पर है. अगर आप धार्मिक यात्रा और सुंदर नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो हरिद्वार आपके लिए बेस्ट जगह है. यहां गंगा आरती देख सकते हैं, घाटों पर घूम सकते हैं और पास के मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.

हरिद्वार (उत्तराखंड)

Photo: AI

राजस्थान में बसा भरतपुर दिल्ली से लगभग 200 किमी की दूरी पर है. यह जगह केवला देव नेशनल पार्क के लिए मशहूर है, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है. पक्षियों को पसंद करने वालों के लिए यह स्वर्ग जैसी जगह है.

भरतपुर (राजस्थान) 

Photo: AI