'शहजादा' एक्टर कार्तिक आर्यन की एथलीट बॉडी का ये है सीक्रेट, लेते हैं ये खास डाइट
कार्तिक बॉलीवुड के फिट ऐक्टरों में एक हैं.
PC:Instagram/Twitter
उनके सिक्स पैक ऐब्स और टोन्ड बॉडी का हर कोई कायल है.
PC:Instagram/Twitter
कार्तिक ने हालांकि यह फिटनेस रातों-रात हासिल नहीं की है बल्कि वो इसके लिए लगातार कड़ी मेहनत भी करते हैं.
PC:Instagram/Twitter
कार्तिक फिटनेस के लिए काफी वर्कआउट करते हैं और खासकर अपनी डाइट पर कड़ी नजर रखते हैं.
PC:Instagram/Twitter
कार्तिक जिम में खूब पसीना बहाते हैं और अपनी एथलीट बॉडी के लिए पॉवर ट्रेनिंग एक्सरसाइज करते हैं.
PC:Instagram/Twitter
वो कार्डियो, जॉगिंग और रनिंग भी करते हैं.
PC:Instagram/Twitter
वो हेल्दी डाइट लेते हैं जिसमें खूब सारे फल, और सब्जियां शामिल होती हैं.
PC:Instagram/Twitter
वो अपने चीट डे पर नान खाते हैं जबकि बाकी दिन जवार और रागी की रोटी खाते हैं.
PC:Instagram/Twitter
कार्तिक लंच में दाल, सब्जी, रोटी, ओट्स और फ्रू्ट्स खाते हैं जबकि डिनर में वो आमतौर पर प्रोटीन शेक, सलाद या ब्राउन राइस लेते हैं.
PC:Instagram/Twitter
कार्तिक भरपेट खाने के बजाय सात से आठ छोटी-छोटी मील लेते हैं.
PC:Instagram/Twitter
ये भी देखें
क्या आप जानते हैं कटरीना कैफ के नाम का मतलब? जानकर रह जाएंगे हैरान
इन आसान आदतों को अपनाकर आप भी जी सकते हैं लंबी और हेल्दी लाइफ
68 से 55 किलो हुईं 'बिग बॉस' एक्ट्रेस, महज 45 दिनों में आसान टिप्स से घटाया 13kg वजन
पेरेंट्स की पहली पसंद बन रहे ये 10 सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड Baby Boy नेम्स, खास है मतलब